CAA का समर्थन करने वाली MP की विधायक रमाबाई परिहार पर बिफरीं बीएसपी सुप्रीमो मायावती, पार्टी से किया सस्पेंड

बीएसपी चीफ मायावती ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि पार्टी लाइन से अलग चलने को लेकर परिहार को पहले भी चेतावनी दी गई थी, अब उनकी अनुशासनहीनता के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है.

विधायक रमाबाई परिहार (Photo Credit-ANI)

भोपाल: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी को लेकर बवाल जारी है. इस बीच बीएसपी सुप्रीमो मायावती (Mayawati) ने CAA के समर्थन करने वाली अपनी एक विधायक को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. मायावती ने मध्य प्रदेश विधानसभा में बीएसपी विधायक रमाबाई परिहार (Ramabai Parihar) को नागरिकता संशोधन कानून का समर्थन करने के कारण पार्टी से सस्पेंड कर दिया है. बीएसपी चीफ मायावती ने इस मामले में ट्वीट कर कहा है कि पार्टी लाइन से अलग चलने को लेकर परिहार को पहले भी चेतावनी दी गई थी, अब उनकी अनुशासनहीनता के चलते उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है. रमाबाई परिहार मध्य प्रदेश के पथेरिया से विधायक हैं.

बीएसपी सुप्रीमों मायावती ने ट्वीट किया, BSP अनुशासित पार्टी है व इसे तोड़ने पर पार्टी के MP/MLA आदि के विरूद्ध भी तुरंत कार्रवाई की जाती है. इसी क्रम में रमाबाई परिहार द्वारा CAA का समर्थन करने पर उनको पार्टी से निलम्बित कर दिया है. उनपर पार्टी कार्यक्रम में भाग लेने पर भी रोक लगा दी गई है.

यह भी पढ़ें- बीएसपी अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार से CAA वापस लेने का किया आग्रह, कहा- नए कानून के कारण NDA नेताओं में मतभेद.

CAA का समर्थन करने पर किया पार्टी से बाहर- 

मायावती ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, BSP ने सबसे पहले इसे विभाजनकारी व असंवैधानिक बताकर इसका तीव्र विरोध किया, संसद में भी इसके विरूद्ध वोट दिया तथा इसकी वापसी को भी लेकर मा राष्ट्रपति को ज्ञापन दिया. फिर भी विधायक परिहार ने CAA का समर्थन किया. पहले भी उन्हें कई बार पार्टी लाइन पर चलने की चेतवानी दी गई थी.

इससे पहले बीएसपी सुप्रीमों ने अपने एक ट्वीट में कहा था, देश एवं व्यापक जनहित में केंद्र को चाहिए कि वह नए नागरिकता कानून को वापस लेकर अर्थव्यवस्था की बदहाली, बढ़ती महंगाई एवं बेरोजगारी, रूपये की गिरती कीमत आदि की राष्ट्रीय समस्याओं को दूर करने पर ध्यान केंद्रित करे.

Share Now

\