नई दिल्ली. भारत-चीन के बीच बॉर्डर (India-China Face-Off in Ladakh) पर तनाव खत्म नहीं हुआ है. गलवान घाटी में दोनों सेनाओं के बीच हुई हिंसक झड़प के बाद 20 भारतीय जवानों के शहीद होने के बाद हालात में किसी तरह की कोई नरमी नहीं आई है. भारत अपने रुख पर कायम है जबकि चीन थोड़ा नर्म पड़ गया है. दूसरी तरफ विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार (Modi Govt) पर हमलावर है. बॉर्डर पर ताजा हालात को लेकर कांग्रेस कई बार सवाल पूछ चुकी है. इसके साथ ही कोरोना संकट के बीच पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel Price Today) के लगातार बढ़ रहे दामों को लेकर भी केंद्र सरकार विपक्ष के निशाने पर है. इसी बीच बीएसपी चीफ मायावती (BSP Chief Mayawati) ने बीजेपी और कांग्रेस पर बड़ा हमला बोला है. मायावती ने दोनों पर घिनौनी राजनीति करने का आरोप लगाया हुआ है.
न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार मायावती ने कहा कि चीन के मुद्दे को लेकर इस समय देश में कांग्रेस और भाजपा के बीच में आरोप-प्रत्यारोप की जो घिनौनी राजनीति की जा रही है वो वर्तमान में कतई उचित नहीं है. इनकी आपसी लड़ाई का सबसे ज्यादा नुकसान देश की जनता को हो रहा है। इस लड़ाई में देशहित के मुद्दे दब रहे हैं. यह भी पढ़ें-India-China Face-Off in Ladakh: गलवान घाटी पर विदेश मंत्रालय का बयान-LAC के पार भारत ने कभी कोई कार्रवाई नहीं की, चीन का दावा पूरी तरह गलत
ANI का ट्वीट-
Politics being done by BJP and Congress by levelling accusations at each other over India-China border issue is not in the interest of the nation. It is a matter of great concern: BSP Chief Mayawati https://t.co/tMRjFboSvg
— ANI (@ANI) June 29, 2020
बीएसपी चीफ ने आगे कहा कि इन दोनों की लड़ाई में पेट्रोल और डीज़ल का जो सबसे गर्म मुद्दा है कहीं न कहीं दब रहा है. मेरा केंद्र सरकार को यही कहना है कि वो पेट्रोल और डीजल के दाम नियंत्रित करे.