जम्मू, 22 अगस्त: कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने गुरुवार (22 अगस्त) को जम्मू में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री के "मानसिक संकल्प" को हिला दिया है और उनकी वजह से प्रधानमंत्री मोदी का आत्मविश्वास टूट गया है.
कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पीएम को दिया इतना तनाव
राहुल गांधी ने पार्टी कार्यकर्ताओं के जोश के बीच कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उन्हें (मोदी) इतना तनाव दिया कि उनका मानसिक संकल्प टूट गया." राहुल ने दावा किया कि कांग्रेस ने प्रधानमंत्री को संविधान की याद दिलाई और देश के लिए सही रास्ते पर चलने के लिए मजबूर किया.
चुनाव से पहले और बाद में पीएम का बदला भाषण
राहुल गांधी ने सभा के दौरान अपनी छाती फुलाते हुए और फिर उसे ढीला करते हुए इशारा किया कि लोकसभा चुनावों से पहले और बाद में प्रधानमंत्री मोदी की शारीरिक भाषा में कितना बदलाव आया है. राहुल ने कहा, "कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री का आत्मविश्वास समाप्त कर दिया है."
#WATCH | Jammu, J&K: Lok Sabha LoP & Congress MP Rahul Gandhi says, "You fight for us and it's a battle of ideologies - between Congress and RSS... I sit in parliament, I see him (PM Modi). I can tell you that you have finished the confidence of PM Modi. Congress workers have… pic.twitter.com/H3cPOcCNIa
— ANI (@ANI) August 22, 2024
मोदी अब पहले जैसे पीएम नहीं रहे
राहुल गांधी ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब वो पहले वाले पीएम नहीं रहे, जो वो चुनावों से पहले थे. यह बात उन्होंने 2024 के लोकसभा चुनावों में बीजेपी के बहुमत नहीं पाने के संदर्भ में कही. राहुल ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने पार्टी के झंडे को ऊंचा रखा है और आरएसएस के खिलाफ वैचारिक लड़ाई लड़ी है.
जम्मू-कश्मीर की राजनीति में बढ़ा तापमान
जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तारीखों की घोषणा के कुछ ही दिनों बाद, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पार्टी नेता राहुल गांधी ने श्रीनगर में नेशनल कॉन्फ्रेंस (एनसी) के नेताओं उमर अब्दुल्ला और फारूक अब्दुल्ला से मुलाकात की. इस बैठक में राजनीतिक तापमान और चुनावी तैयारियों पर चर्चा की गई.