Brij Bhushan Sharan Singh On Raj Thackeray: 'मैं राज ठाकरे को रामलला के दर्शन नहीं करने दूंगा..पूर्व सांसद बृजभूषण शरण सिंह की खुली चुनौती
Credit-FB

Brij Bhushan Sharan Singh On Raj Thackeray: उत्तर प्रदेश के उन्नाव में पूर्व बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के नेता राज ठाकरे को खुली चुनौती दी है.बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है, 'जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते, मैं उन्हें रामलला के दर्शन नहीं करने दूंगा.

राज ठाकरे महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीयों को पीटते थे और कांग्रेस राज ठाकरे को सुरक्षा देती थी.'ये भी पढ़े:Devendra Fadnavis Meets Raj Thackeray: महाराष्ट्र के सियासत की ब्रेकिंग न्यूज़, राज ठाकरे से मिले पहुंचे CM देवेंद्र फडणवीस, क्या BMC चुनाव है वजह

क्या बोले बृजभूषण?

उन्नाव में बीजेपी सांसद साक्षी महाराज के होली मिलन कार्यक्रम में बीजेपी के पूर्व सांसद ब्रजभूषण शरण सिंह शामिल हुए.यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, 'जब मैं पूर्व सांसद शब्द सुनता हूं तो मुझे बहुत दुख होता है.मैं देश का एक अभूतपूर्व सांसद हूं. जो पैर समाज को चलने में सहायता करते हैं उन्हें शूद्र कहा गया है. लेकिन हर आदमी जन्म से शूद्र होता है. लेकिन जाति कर्म से निर्धारित होती है.

राज ठाकरे को दी चुनौती

इस दौरान बृजभूषण ने राज ठाकरे पर बड़ा हमला बोलते हुए कहा, 'वह राम मंदिर जाने की इच्छा जता रहे हैं. लेकिन जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांगते, मैं उन्हें रामलला के दर्शन की अनुमति नहीं दूंगा.राज ठाकरे महाराष्ट्र में काम करने वाले उत्तर भारतीय मजदूरों, ड्राइवरों और गरीब लोगों को पीटते थे. तब कांग्रेस राज ठाकरे को सुरक्षा मुहैया करा रही थी.बृजभूषण ने आगे कहा है, 'जो लोग रामलला के दर्शन करना चाहते हैं वे हमसे संपर्क करें.हम उनके लिए सारी व्यवस्था करेंगे. चाहे आवास हो, भोजन हो या कोई अन्य समस्या हो, हरसंभव मदद की जाएगी. राणा सांगा को लेकर दिए गए बयान पर बृजभूषण ने कहा कि सरकार को कानून बनाकर देश के महापुरुषों के बारे में ऐसे बयान देने वाले लोगों की सुरक्षा हटा देनी चाहिए.