
Devendra Fadnavis Meets Raj Thackeray: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस सोमवार को महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के प्रमुख राज ठाकरे से मिलने के उनके दादर स्थित निवास स्थान शिवतीर्थ' पहुंचे. जहां पर देवेंद्र फडणवीस ने राज ठाकरे से मुलाकात की. मीडिया के हवाले से खबर है कि आगामी बीएमसी चुनाव को लेकर सीएम देवेंद्र फडणवीस मिलने पहुंचे थे.
हालांकि दोनों नेताओं के बीच क्या चर्चाएं हुई. अब तक इसके बारे में पता नहीं चल पाया है. लेकिन आगमी बीएमसी चुनाव को लेकर फडणवीस और ठाकरे के बीच यह मुलाकात अहम मानी मानी जा रही है. यह भी पढ़े: मुंबई दौरे पर अमित शाह, BMC चुनाव को लेकर फडणवीस की मौजूदगी में BJP नेताओं के साथ की बैठक
राज ठाकरे से मिले पहुंचे CM देवेंद्र फडणवीस
Maharashtra CM Devendra Fadnavis visits MNS's party' s chief Raj Thackeray 'Shivteerth' at Dadar in central Mumbai., meeting triggers speculation ahead of BMC polls.
# fadnavis#raj Thackeray #BMC polll
— Sapna Desai1602 (@Sapnaaaaaa) February 10, 2025
इस साल होने हैं BMC चुनाव
बताना चाहेंगे कि इस साल बीएमसी का चुनाव होने वाला हैं. चुनाव को लेकर तारीखों का ऐलान किसी भी समय हो सकता है. जिसको लेकर बीएमसी के साथ ही चुनाव लड़ने को लेकर नेताओं की तैयारी भी शुरू हो गई.
बीएमसी का कार्यकाल 2022 कार्यकाल
बीएमसी का 2022 में ख़त्म हो चुक हैं. लेकिन अभी तक चुनाव नहीं हुई हैं. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही हैं. लोकसभा के बाद, विधानसभा का चुनाव होने के बाद किसी भी समय तारीखों का ऐलान हो सकता
मुंबई में आखिरी बार 2017 में हुए चुनाव
मुंबई में आखिरी बार 2017 में चुनाव हुए थे. तब उद्धव ठाकरे की अगुवाई वाली शिवसेना सबसे बड़ी पार्टी बनी थी. उसे 84 सीटें मिली थी. बीजेपी को 82 और कांग्रेस को 31 सीटें मिली थी. एनसीपी 9 और मनसे को 7 सीटों पर जीत मिली थी