मुंबई दौरे पर अमित शाह, BMC चुनाव को लेकर फडणवीस की मौजूदगी में BJP नेताओं के साथ की बैठक

मुंबई:  केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) मुंबई दौरे पर हैं. रविवार की रात मुंबई पहुंचने के बाद शाह ने सोमवार को लालबाग़ के राजा के दर्शन करने के बाद आगामी बीएमसी चुनाव (BMC Election) को लेकर बीजेपी के सांसदों, विधायकों के साथ बैठक की. बैठक में आगमी बीएमसी चुनाव को लेकर रणनीति पर चर्चा हुई. इस इस बैठक में उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Dy CM Devendra Fadnavis)  भी मौजूद रहे हैं.

बता दें कि बृहन्मुंबई महानगरपालिक (बीएमसी) के चुनाव सितंबर के अंत या अक्टूबर में होने की संभावना है. फिलहाल बीएमसी में कई सालों से उद्धव ठाकरे की शिवसेना काबिज है. ऐसे में बीजेपी, शिंदे के साथ मिलकर उद्धव ठाकरे की शिवसेना को उखड भेकना चाहती है.