BMC Election 2026 Date: बीएमसी सहित महाराष्ट्र की 29 नगरपालिकाओं के चुनाव को लेकर लंबे समय से चल रही अटकलों का आज अंत हो गया. चुनाव आयोग ने मुंबई की बृहन्मुंबई नगर पालिका (BMC) समेत प्रदेश की सभी नगरपालिकाओं में चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया. चुनाव आयोग के आदेश के ऐलान के अनुसार, बीएमसी सहित 29 महानगरपालिकाओं में 15 जनवरी 2026 को चुनाव होंगे और इनके नतीजे 16 जनवरी 2026 को घोषित किए जाएंगे. यह ऐलान राज्य चुनाव आयुक्त दिनेश वाघमारे (Dinesh Waghmare) ने साह्याद्री अतिथिगृह में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान किया.
SC ने 31 जनवरी से पहले चुनाव कराने के दिए थे आदेश
दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने 31 जनवरी से पहले चुनाव कराए जाने का निर्देश दिया था. इस आदेश के बाद महाराष्ट्र में कुछ सीटों को छोड़कर अधिकांश नगर परिषद और अन्य क्षेत्रों में चुनाव पिछले महीने ही संपन्न हो चुके थे. इन चुनावों के नतीजे 21 दिसंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे।
बीएमसी सहित महाराष्ट्र की नगरपालिकाओं के चुनाव की तारीखों का ऐलान पहले नहीं हुआ था, जिसको लेकर पूरे महाराष्ट्र में गहमागहमी बनी हुई थी. लेकिन आज प्रदेश में महानगरपालिकाओं के चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद, जिन महानगरपालिकाओं में चुनाव होने हैं, वहां चुनाव आचार संहिता आज से ही लागू हो गई है. चुनाव लड़ने के इच्छुक उम्मीदवार आज से ही चुनाव प्रचार में जुट जाएंगे.
मुंबई की 227 सीटों पर चुनाव होने वाले हैं
मुंबई की सबसे अमीर महानगरपालिका में कुल 227 सीटें हैं, जिन सीटों पर चुनाव आयोग की तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव होंगे. बता दें कि मुंबई की महानगरपालिका का पिछला चुनाव 2017 में हुआ था. इसके दो साल बाद कोरोना काल के कारण चुनाव नहीं कराए जा सके.अब लगभग 8 साल बाद बीएमसी का चुनाव होने जा रहा है.













QuickLY