Gujarat: ऐतिहासिक जीत के बाद 12 दिसंबर को लगातार सातवीं बार सरकार बनाएगी BJP, CM भूपेंद्र पटेल साथ 20 विधायक लेंगे शपथ
गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद भाजपा सोमवार, 12 दिसंबर को राज्य में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी गुजरात के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं.
Gujarat: गुजरात में अब तक की सबसे बड़ी ऐतिहासिक जीत हासिल करने के बाद बीजेपी सोमवार, 12 दिसंबर को राज्य में लगातार सातवीं बार सरकार बनाने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi), केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) के अलावा अन्य कई केंद्रीय मंत्री और भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री भी गुजरात के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हो सकते हैं. सीएम केजरीवाल ने कहा, आप ने बीजेपी के गढ़ गुजरात में लगाई सेंध, अगली बार जीतेंगे किला.
भूपेंद्र पटेल (Bhupendra Patel)और गुजरात भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल (C.R Patil) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और अन्य वरिष्ठ नेताओं को शपथ ग्रहण समारोह का न्योता देने के लिए शनिवार शाम को दिल्ली आ सकते हैं. बताया जा रहा है कि दिल्ली में वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान मंत्रिमंडल गठन और नए मंत्रियों के नाम को लेकर भी चर्चा की जा सकती है.
सूत्रों के मुताबिक, सोमवार को होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में 20 के लगभग विधायक मुख्यमंत्री के साथ मंत्रिपद की शपथ ले सकते हैं.
बीजेपी की ऐतिहासिक जीत
गुजरात में भारतीय जनता पार्टी ने लगातार सातवीं बार गुजरात में चुनाव जीता है और ये जीत मामूली नहीं है. गुजरात में भारतीय जनता पार्टी के 1980 में चुनावी राजनीति में आने के बाद की ये सबसे बड़ी जीत है.
पीएम मोदी ने गुजरात विधानसभा चुनाव में बीजेपी को मिली‘‘प्रचंड जीत’’ के लिये राज्य की जनता को नमन किया और कहा कि उन्होंने इस बार न सिर्फ कमाल किया, बल्कि रिकॉर्ड तोड़ने में भी रिकॉर्ड बना दिया.