BJP Jharkhand Manifesto: झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपना संकल्प पत्र जारी कर दिया है. इस संकल्प पत्र में 25 प्रमुख वादों का जिक्र है, जो राज्य के 25 साल पूरे होने पर दिए गए हैं. इनमें 'गोगो दीदी' योजना शामिल है, जिसके तहत महिलाओं को हर महीने 2,100 रुपये दिए जाने का वादा किया गया है. भाजपा ने 'रोटी, बेटी और माटी' के नारे के साथ अपने अभियान को आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है, जिसमें आजीविका, परिवार और भूमि की सुरक्षा का वादा किया गया है. भाजपा ने अपने संकल्प पत्र में 21 लाख परिवारों को कंक्रीट की छत उपलब्ध कराने, बेरोजगारी कम करने के लिए 2 लाख 87,000 सरकारी नौकरियां, युवाओं को 2,000 रुपये का मासिक भत्ता और गैस सिलेंडर की योजना जैसे कई महत्वपूर्ण वादे किए हैं.
इसके साथ ही आदिवासी संस्कृति को बढ़ावा देने के लिए सिदो-कान्हो अनुसंधान केंद्र की स्थापना की जाएगी.
झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने जारी किया संकल्प पत्र
राज्य की राजधानी रांची में आज भाजपा का संकल्प पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर जमकर हमला तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) सरकार के तहत महिलाएं और आदिवासी सुरक्षित नहीं हैं. सोरेन सरकार के कार्यकाल में संथाल परगना में आदिवासी समुदायों की सुरक्षा में कमी आई है. यहां बाहरी लोग आकर स्थानीय महिलाओं से शादी कर रहे हैं और जमीनें हथिया रहे हैं.''
शाह ने पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को झारखंड के निर्माण का श्रेय देते हुए कहा कि भाजपा ने हमेशा अपने वादों को पूरा किया है. उन्होंने मतदाताओं से अनुरोध करते हुए कहा कि जनता को यह सोचने की जरूरत है कि वे राज्य के भविष्य के लिए किस तरह की नेतृत्व चाहते हैं.
बता दें, झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के लिए चुनाव 13 और 20 नवंबर को दो चरणों में होंगे, जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी.