बीजेपी को रामपुर और आजमगढ़ में मिली सफलता के बाद सीएम योगी का दावा, 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी सीटों पर होगी जीत
सीएम योगी (Photo Credits ANI)

लखनऊ: रामपुर के साथ ही आजमगढ़ लोकसभा के उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (BJP) को बड़ी जीत मिली है. समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के गढ़ रामपुर सीट से बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम लोधी (Ghanshyam Lodhi) ने जीत हासिल की है. वहीं आजमगढ़ से निदेश लाल निरहुआ (Direction Lal Nirhua) ने बाजी मारते हुए चुनाव जीतने में सफल हुए है. इन दोनों सीटों पर बीजेपी को जीत पर सीएम योगी ख़ुशी से गदगद हैं. दोनों नतीजों के बाद घोषणा के बाद सीएम योगी ने प्रेस कांफ्रेंस कर विजयी उम्मीदवार लोधी और निरहुआ को बधाई दी है

सीएम योगी ने कहा कि दोनों चुनौतीपूर्ण लड़ाई को भाजपा ने जीत में बदलकर 2024 के लिए एक दूरगामी संदेश दे दिया है. पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार की सकारात्मक, सर्वसमावेशी और कल्याणकारी योजनाओं, गांव, गरीब, किसान, महिलाएं और समाज के हर वर्ग के लिए जो काम किए गए हैं वो जनता ने हाथों हाथ लिए हैं. परिणाम से गदगद योगी ने कहा कि आगामी लोकसभा में पार्टी 80 में सभी सीटों पर जीत हासिल होगी. यह भी पढ़े: Azamgarh By-Election Result: दिनेश लाल यादव की जीत पर सीएम योगी ने दी बधाई, कहा- आभार आजमगढ़ वासियो!

वहीं सीएम योगी ने सपा के गढ़ में बीजेपी की जीत पर कहा कि यह विजय भाजपा के यशस्वी नेतृत्व तथा समर्पित कार्यकर्ताओं के अथक परिश्रम व डबल इंजन की भाजपा सरकार द्वारा स्थापित सुशासन का सुफल है. रामपुर की जनता का हृदय की गहराइयों से आभार!

बता दें कि रामपुर से बीजेपी के उम्मीदवार घनश्याम लोधी चुनाव मैदान में थे. घनश्याम लोधी ने सपा उम्मीदवार आसिम रजा को हराया. जबकि आजमगढ़ जिस सीट से अखिलेश यादव बीते विधानसभा चुनाव में लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बाद  उन्होंने अपने चचेरे भाई धर्मेंद्र यादव को चुनाव मैदान में उतारा था. वहीं पिछली बार अखिलेश यादव के सामने चुनाव हारने वाले निरहुआ को बीजेपी ने इस बार भी चुनाव मैदान में उतारा. इस बार निरहुआ इस सीट से जीतने में कामयाब रहे.