भारतीय जनता पार्टी (BJP) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) 19 दिनों के बाद कोरोना वायरस संक्रमण से बाहर आ चुके हैं. उन्होंने अपने और परिवार के सदस्यों के कोविड-19 संक्रमण से मुक्त होने की जानकारी दी है. भाजपा अध्यक्ष ने बेहतर इलाज के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉ. रणदीप गुलेरिया (Dr. Randeep Guleria) और उनकी टीम का आभार जताया है. भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, "बीमारी के दौरान शीघ्र स्वस्थ होने की कामना और मनोबल बढ़ाने के लिए मैं सभी का धन्यवाद देता हूं. मैं और मेरे परिवार के सभी सदस्य अब कोविड-19 के संक्रमण से पूरी तरह मुक्त हो गए हैं. इस चुनौतीपूर्ण समय में हर मदद के लिए डॉ. रणदीप गुलेरिया और उनकी टीम को धन्यवाद देते हैं."
बता दें, दिसंबर के दूसरे सप्ताह में पश्चिम बंगाल (West Bengal) के दो दिवसीय दौरे से लौटने के बाद जेपी नड्डा को कोविड 19 के लक्षण महसूस हुए थे. जिस पर उन्होंने जांच कराई तो 13 दिसंबर को रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. 13 दिसंबर से वह होम आइसोलेशन में रहे. JP Nadda Tests Positive For COVID-19: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कोरोना पॉजिटिव, ट्वीट कर दी जानकारी
इस दौरान एम्स के डॉक्टरों के निर्देशन में उनका इलाज चला. अब नए साल के पहले दिन वह कोरोना संक्रमण से मुक्त होने में सफल हुए हैं. कोविड 19 से मुक्त होने के बाद जेपी नड्डा अब राज्यों के दौरे पर जा सकेंगे.