MP Election Opinion Poll: मध्य प्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, देखें Times Now, इंडिया टीवी और News 24 का ओपिनयिन पोल
MP Election Opinion Poll

MP Election Opinion Poll 2023: मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक दलों ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है. बीजेपी हो या कांग्रेस सभी दल अपनी-अपनी जीत के दावे कर रहे है. इस बीच अलग-अलग न्यूज चैनल और एजेंसी चुनाव को लेकर सर्वे करवा रही है. इसी कड़ी में Times Now, इंडिया टीवी और News 24 ने ओपिनियन पोल जारी किया है. इस ओपिनियन पोल के नतीजे हैरान करने वाले हैं.

न्यूज 24 के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल सकता हैं. ओपिनियन पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी को 115 से 122 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 105 से 115 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्यों को 1  से 5 सीटें मिल सकती हैं. ये भी पढ़ें- कांग्रेस SC-ST या OBC को आगे बढ़ता नहीं देख सकती, छत्तीसगढ़ में PM मोदी ने भरी हुंकार

टाइम्स नाउ का ओपिनयिन पोल

इसके अलावा टाइम्स नाउ के ओपिनयिन पोल (Times Now MP Election Opinion Poll) सर्वे के मुताबिक, दोनों दलों को लगभग 42 फीसदी वोट शेयर मिलने की संभावना है. कांग्रेस ओवर ऑल 43.80 फीसदी वोट शेयर के साथ, 230 सीटों वाली विधानसभा में 118 से 128 सीटें मिलने की उम्मीद है. वहीं बीजेपी को इस बार विधानसभा चुनाव में 102 से 110 सीट आने की उम्मीद है.

इंडिया टीवी का ओपिनियन पोल 

इंडिया टीवी के इस ओपिनियन पोल के मुताबिक मध्य प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस के बीच कड़ा मुकाबला होने के आसार हैं. हालांकि इसमें कांग्रेस बीजेपी के मुकाबले बेहतर प्रदर्शन करती नजर आ रही है. इस ओपिनियन पोल के अनुसार मध्य प्रदेश में बीजेपी को 102 से 110 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि कांग्रेस को 118 से 128 सीटें मिल सकती हैं. इसके अलावा अन्यों को 0 से दो सीटें मिल सकती हैं.

पिछली बार ऐसे थे नतीजे

साल 2018 के मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 109 सीटें मिली थीं, जबकि कांग्रेस के खाते में 114 सीटें आईं थी. हालांकि बाद में ज्योतिरादित्य सिंधिया के अपने विधायकों के बीजेपी में शामिल होने की वजह से कमलनाथ सरकार गिर गई थी और एक बार शिवराज सिंह चौहान मुख्यमंत्री बन गए थे.