MP Assembly Elections 2023 Results: मध्य प्रदेश में बीजेपी लहर के वावजूद नरोत्तम मिश्रा समेत शिवराज सिंह चौहान सरकार के 12 मंत्री हारे
नरोत्तम मिश्रा( Photo Credit: ANI)

MP Assembly Elections 2023: मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव की मतगणना चल रही है. भारतीय जनता पार्टी भारी बहुमत के साथ आगे बढ़ रही है और सरकार बनने की संभावना बढ़ गई है, तो वहीं शिवराज सरकार के मंत्री 12 मंत्री चुनाव हार गए हैं. राज्य की 230 विधानसभा सीटों पर मतगणना अंतिम दौर में पहुंच रही है और भाजपा सरकार बनाने की राह पर है, मगर राज्य सरकार के 12 मंत्रियों को हार का सामना करना पड़ा है. यह भी पढ़ें: विधानसभा चुनाव जीतने वाले सांसदों को विधानसभा और संसद में से किसी एक का जाएगा सदस्यता, जानें कब तक कर सकेंगे चयन

शिवराज मंत्रिमंडल के हारने वाले मंत्रियों में दतिया से डॉ. नरोत्तम मिश्रा, हरदा से कमल पटेल, बमोरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, बड़वानी से प्रेम सिंह पटेल, अटेर से अरविंद सिंह भदौरिया, बदनावर से राजवर्धन सिंह दत्तीगांव, बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, ग्वालियर ग्रामीण से भारत सिंह कुशवाह, अमरपाटन से रामखेलावन पटेल, पारसवाड़ा से राम किशारे नानो कांवरे, पोहरी से सुरेश धाकड़, खरगापुर से राहुल सिंह लोधी शामिल हैं. वहीं, केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते भी चुनाव हार गए हैं.