बीजेपी सांसद गौतम गंभीर ने दिल्ली में बढ़ रहे प्रदूषण पर उठाए सवाल
गौतम गंभीर (Photo Credits-ANI Twitter)

भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज खिलाडी और वर्तमान में बीजेपी सांसद गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) ने राजधानी दिल्ली में दिन प्रतिदिन बढ़ रही अत्यधिक वायु प्रदूषण पर अपना विचार प्रकट किया है. गंभीर ने ANI के एक ट्वीट पर रीट्वीट करते हुए कहा कि, 'हम केवल उतने ही अंधे हैं जितना हम होना चाहते हैं. अपनी आंखें खोलो. हमें मौत के घाट उतारा जा रहा है, और इसका कोई हल नहीं है.'

बता दें कि राजधानी दिल्ली में कुछ दिन पहले सर गंगाराम अस्पताल के डॉक्टरों ने जहरीली हवा से एक युवती में फेफड़ों का कैंसर होने का दावा किया है. डॉक्टर इसे पहला मामला बता रहे हैं. सेंटर फॉर चेस्ट सर्जरी के चेयरमैन डॉ. अरविंद कुमार ने कहा कि पिछले हफ्ते उनकी ओपीडी में एक मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में कार्य करने वाली 28 वर्षीय युवती जांच के लिए आई थी.

यह भी पढ़ें- पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के सेना के साथ समय बिताने के फैसले पर कपिल देव और गौतम गंभीर ने की तारीफ

युवती के अनुसार वह जन्म से करीब 6 वर्ष तक अपने परिवार के साथ गाजीपुर इलाके में रहती थी, लेकिन बाद में वह अपने परिवार के साथ पश्चिमी दिल्ली में आकर रहने लगी. युवती के परिवार में भी किसी सदस्य के धूम्रपान करने का रिकॉर्ड नहीं मिला है. फिर भी इस महिला को लंग कैंसर हो गया. डॉक्टर के अनुसार ये मामला सीधे वायु प्रदूषण से ही जुड़ा है.

बता दें कि अक्तूबर 2018 में आई केंद्रीय विज्ञान मंत्रालय की एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में 41 फीसदी पीएम 2.5 के प्रदूषित कण वाहनों से, 21.5 फीसदी धूल और 18 फीसदी प्रदूषण कण विभिन्न फैक्टरियों की वजह से हैं.