बीजेपी MLA मदन दिलावर का विवादित बयान, बोले- कथित किसान आंदोलन में खा रहे हैं चिकन बिरयानी, बर्ड फ्लू फैलने का खतरा

राजधानी दिल्ली की सीमा पर किसान अपनी मांग को लेकर अब भी अड़े हुए हैं. आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच कई बार बैठकें तो हुई लेकिन उसका कोई हल नहीं निकल पाया. केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि इस समस्या का हल निकल जाए. लेकिन इस बीच कई नेता विवादित बयान देकर विपक्ष को घर बैठे मुद्दा दे रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान बीजेपी नेता और विधायक मदन दिलावर (MLA Madan Dilawar) का एक विवादित बयान आया है. दरअसल उन्होंने कहा, आंदोलन के दौरान चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) खाकर बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते तथाकथित किसानों को हटाया नहीं गया तो पूरे देश में बर्ड फ्लू फैल जाएगा.

बीजेपी नेता और विधायक मदन दिलावर ( फोटो क्रेडिट- Twitter)

नई दिल्ली:- राजधानी दिल्ली की सीमा पर किसान अपनी मांग को लेकर अब भी अड़े हुए हैं. आंदोलन लगातार जारी है. इस बीच कई बार बैठकें तो हुई लेकिन उसका कोई हल नहीं निकल पाया. केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है कि इस समस्या का हल निकल जाए. लेकिन इस बीच कई नेता विवादित बयान देकर विपक्ष को घर बैठे मुद्दा दे रहे हैं. इसी कड़ी में राजस्थान बीजेपी नेता और विधायक मदन दिलावर (MLA Madan Dilawar) का एक विवादित बयान आया है. दरअसल उन्होंने कहा, आंदोलन के दौरान तथाकथित किसान चिकन बिरयानी (Chicken Biryani) खाकर बर्ड फ्लू (Bird Flu) फैलाने की कोशिश की जा रही है. उन्होंने कहा कि अगर समय रहते तथाकथित किसानों को हटाया नहीं गया तो पूरे देश में बर्ड फ्लू फैल जाएगा.

विधायक मदन दिलावर ने कहा, आंदोलनकारियों को एकत्र होने से रोकना चाहिए. अगर बातचीत से मसले का हल निकल जाए तो अच्छा नहीं तो सरकार को सख्ती बरतनी चाहिए. आंदोलनकारियों ने रास्ता रोक के रखा है. जिसके कारण आम जनता को मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है. मदन दिलावर ने यह भी कहा कि आंदोलन में कई लोग आ रहे हैं. कुछ भेष बदलकर आ रहे हैं. इनमे कोई आतंकी भी हो सकता है. इनमे कोई लुटेरा या चोर भी हो सकता है जो किसानों के दुश्मन हो. Farmers Protest: सिंघु बॉर्डर पर 40 साल के एक किसान ने खाया जहर, अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत

 बता दें कि मदन दिलावर के इस बयान के बाद राज्य का सियासी पारा और भी गरमा गया है. कांग्रेस ने बीजेपी विधायक मदन दिलावर के इस बयान की नींदा करते हुए सरकार पर निशाना साधा है. गौरतलब हो कि अब तक किसान नेताओं और केंद्र सरकार के बीच आठ बार बातचीत हो चुकी है. लेकिन इसका कोई हल नहीं निकला है. वहीं, अगले दौर की बैठक में मसले का समाधान निकलेगा ऐसी उम्मीद जताई जा रही है. अगले दौर की वार्ता के लिए 15 जनवरी को फिर आंदोलनकारी किसान संगठनों के नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों के बीच बैठक तय हुई है.
Share Now

\