नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी (BJP) के प्रवक्ता और पूर्व केंद्रीय मंत्री शाहनवाज हुसैन (Shahnawaz Hussain) ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के कांग्रेस से इस्तीफा देने का स्वागत किया है। उन्होंने कई कांग्रेस विधायकों के भी इस्तीफा देने पर कहा कि कमलनाथ सरकार अल्पमत में आ गई है, और कमलनाथ को अब सत्ता छोड़ देनी चाहिए. शाहनवाज हुसैन ने मध्य प्रदेश में मचे सियासी घमासान पर निशाना साधते हुए कहा है कि "कांग्रेस अपने घर को नहीं संभाल पा रही है. पार्टी के युवा नेताओं का कांग्रेस में अपमान हो रहा है. उन्हें कांग्रेस में कोई संभावना नजर नहीं आ रही है."
शाहनवाज ने राजस्थान कांग्रेस में भी असंतोष होने की तरफ इशारा किया. उन्होंने पार्टी मुख्यालय में मीडिया से कहा, "राजस्थान में सचिन पायलट के साथ वही व्यवहार हो रहा है, जो मध्य प्रदेश में कमलनाथ और कांग्रेस ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के साथ किया." यह भी पढ़े: ज्योतिरादित्य सिंधिया ने बदली मध्य प्रदेश की सियासी तस्वीर, बेटे ने कहा- मुझे अपने पिता पर गर्व है
बता दें कि मध्यप्रदेश में पिछले एक हफ्ते से चल रहे सियासी संकट के बीच सीएम कमलनाथ अपनी सरकार को बचाने के लिए सोमवार रात अपने 22 कैबिनेट मंत्रियों का इस्तीफा ले लिया था. ताकि उनकी सरकार बच जाए. लेकिन सुबह मध्यप्रदेश की राजनीति और तक गरमा गई जब कांग्रेस नेता ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पार्टी से इस्तीफा देने के बाद उनके गुट के पहले 19 विधायकों ने इस्तीफा दिया. इसके बाद तीन और विधायकों ने इस्तीफा दे दिया. अब ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि मध्यप्रदेश में कमलनाथ को अपनी सरकार बचा पाना काफी मुश्किल होगा.