आगामी लोकसभा चुनावों (Lok Sabha Elections 2019) से ठीक पहले बीजेपी नमो अगेन (Namo Again) कैम्पेन को तेजी से बढ़ा रही है. इसके लिए नमो (नरेन्द्र मोदी) टीवी चैनल को लॉन्च किया गया है. इस चैनल को आप वीडियोकॉन और डिश टीवी के अलावा सिटी केबल, एयरटेल टीवी, टाटा स्काई पर देख सकते हैं. नमो चैनल फ्री टू एयर चैनल है मतलब आप इसे फ्री में देख सकते है. नमो चैनल को सभी डीटीएच (DTH) ऑपरेटर बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के दिखाने वाले है. नमो चैनल पर केंद्र की योजनाओं और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नए और पुराने भाषणों का 24/7 प्रसारण किया जाएगा.
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नमो टीवी को आप सिटी केबल पर चैनल नंबर 313, एयरटेल पर चैनल नंबर 110, डिश टीवी पर चैनल नंबर 111, टाटा स्काई पर चैनल नंबर 512, विडियोकॉन पर चैनल नंबर 102 पर देख सकते हैं. बता दें कि नमो टीवी ऑनलाइन पहले से ही चल रहा है.
Capture the colours of elections...
Watch the dance of democracy...
Say NaMo again with NaMo TV.
Tune in to get real time coverage of PM Modi's election campaign and a lot more fascinating content. pic.twitter.com/FrJVnLD43m
— BJP (@BJP4India) March 31, 2019
गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता तक अपनी बात पहुंचाने के लिए सोशल मीडिया का जिस प्रकार से इस्तेमाल किया है उसकी लोकप्रियता को देखते हुए नमो ऐप के बाद नमो टीवी के नाम से चैनल शुरू किया गया. इस चैनल पर पीएम मोदी की स्कीम्स और पुराने व नए भाषणों का प्रसारण होता है. सरकार की सभी उपलब्धियों और योजनाओं के विज्ञापन को दिखाया जाता है.