बीजेपी विधायक बलराम थवानी ने पीटने के बाद NCP की महिला नेता को माना बहन, पार्टी ने नोटिस भेज मांगा जवाब

अहमदाबाद: गुजरात (Gujarat) में राष्ट्रीवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) की महिला नेता की पिटाई करने वाले विधायक बलराम थवानी (Balram Thawani) को गुजरात बीजेपी ने सोमवार को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. महिला नेता से मारपीट का वीडियो वायरल होने के बाद बीजेपी विधायक ने ना केवल माफी मांगी बल्कि कैमरे के सामने राखी बंधवा कर बहन माना.

बताया जा रहा है कि महिला नेता का नाम नीतू तेजवानी (Nitu Tejwani) है. वह स्थानीय कुबेर नगर वार्ड से एनसीपी की नेता है. वह बीजेपी विधायक थवानी के घर इलाके में पानी की समस्या की शिकायत लेकर पहुंची थी लेकिन वह अपने समर्थकों के साथ उनपर टूट पड़े और सरेआम लात-घूंसों से पिटाई कर दी. हालांकि सोशल मीडिया पर पूरी घटना का वीडियो तेजी से फैलने के बाद नेता जी ने कहा कि उन्होंने यह गलती जोश में आकर की और महिला से माफी मांगेंगे. साथ ही भविष्य में जब भी जरुरत पड़ेगी वह महिला की मदद करेंगे.

यह भी पढ़ें:- बीजेपी का ममता बनर्जी पर पलटवार, कहा- राम का नाम जपें बुरी शक्तियों का असर होगा कम

 

बलराम थवानी को राखी बांधने के बाद नीतू ने कहा थवानी ने उन्हें बहन माना है. और बहन की तरह ही थप्पड़ मारा था. उनके मन में कोई गलत विचार नहीं था. मैंने भी उनको भाई मान लिया है. हमने आपसी सहमती से मतभेद दूर कर लिया हैं. हालांकि इसके बावजूद बीजेपी ने अपने विधायक बलराम थवानी को कारण बताओं नोटिस जारी किया है.

उधर, इस घटना का वीडियो शेयर करते हुए जिग्नेश मेवानी ने ट्वीट कर लिखा कि, 'गुजरात के विद्यायक महिला को लाते मारते हुए : अहमदाबाद के नरोडा ईलाके में पानी की किल्लत की शिकायत करने गई एक महिला को गुजरात भाजपा के 'माननीय' विधायक बलराम थावानी ने खुलेआम बेरहमी के साथ पिटा ! @dgpgujarat, @AhmedabadPolice आप तुरंत गिरफ्तारी कीजिए! यह हरगिज नहीं चलेगा!, वहीं इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर बड़ी तेजी से वायरल हो रहा है.