Haryana Assembly Election 2024: भाजपा ने सम्मान बढ़ाया, टोहाना सीट जीतकर पार्टी को करूंगा मजबूत- देवेंद्र सिंह बबली
हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया.
Haryana Assembly Election 2024: हरियाणा विधानसभा चुनाव में भाजपा ने कांग्रेस का दामन छोड़कर भाजपा में शामिल होने वाले देवेंद्र सिंह बबली को टोहाना विधानसभा सीट से उम्मीदवार बनाया. टिकट मिलने के बाद देवेंद्र सिंह बबली अपने कार्यालय पहुंचे. इस दौरान समर्थकों ने फूल मालाओं और ढोल-नगाड़ों के साथ उनका जोरदार स्वागत किया. मीडिया से रूबरू होते हुए देवेंद्र सिंह बबली ने कहा कि भाजपा ने उन्हें टिकट देकर उनका सम्मान बढ़ाया है. वह पार्टी के फैसले का सम्मान करते हैं और टोहाना विधानसभा सीट पर भाजपा को जीत दिलाने के लिए पूरी ताकत झोंक देंगे.
भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं के साथ तालमेल कर बनाकर चुनाव लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के शीर्ष नेतृत्व प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, सीएम नायब सिंह सैनी, पूर्व सीएम मनोहर लाल, धर्मेंद्र प्रधान, बिप्लब देव और मोहन लाल बडौली का आभार व्यक्त करना चाहता हूं कि उन्होंने टोहाना के लोगों की भावना को देखते हुए मुझे इस सीट से टिकट दिया. मैं उनके इस निर्णय के लिए उनका धन्यवाद करता हूं. उन्होंने कहा कि मैं इस सीट को जीतकर भाजपा की झोली में डालने का काम करूंगा और टोहाना के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरने के लिए पूरी ताकत से काम करूंगा. बबली ने कहा, भाजपा सरकार ने विश्व में भारत का नाम रोशन किया है. यह भी पढ़ें: BJP Membership Campaign: कार्यकर्ता पार्टी की नींव, ऊंचाइयों तक ले जाकर देश के विकास में अहम योगदान देते हैं- भाजपा
भारत एक विश्व शक्ति के रूप में उभरा है. हरियाणा विकास के पथ पर अग्रसर है. हरियाणा में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने जा रही है और इसमें टोहाना का बहुत बड़ा योगदान है. कांग्रेस से टिकट न मिलने पर उन्होंने कहा कि पिछली बार भी मेरी अनदेखी की गई थी और इस बार भी. इसका परिणाम कांग्रेस को चुनाव में भुगतना पड़ेगा. जहां-जहां जनता की भावनाओं की अनदेखी हुई है, वहां-वहां जनता ने न्याय करने का काम किया है. पहले भी अनदेखी हुई थी और टोहाना की जनता ने न्याय किया था. मैं उम्मीद करता हूं कि टोहाना की जनता, अब भी न्याय करने का काम करेगी. सुभाष बराला से अपनी नाराजगी पर उन्होंने कहा कि केंद्रीय नेतृत्व ने हमारे बीच के मनभेद और मतभेद को दूर करा दिया है. अब हम मजबूती के साथ चुनाव लड़ेंगे. हम सेवा और काम नीति को लेकर जनता के बीच जाएंगे और उनका समर्थन मांगेंगे.