BJP Membership Campaign: मजबूत और उत्साही कार्यकर्ता पार्टी की नींव होते हैं. वो पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाकर देश के विकास में योगदान देते हैं. इसी संकल्प के साथ गौतमबुद्ध नगर में गुरुवार को भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई. भाजपा देशभर में राष्ट्रीय सदस्यता अभियान चला रही है. पार्टी ने इसे 'संगठन पर्व सदस्यता अभियान-2024' का नाम दिया है. इसी क्रम में नोएडा में राज्यमंत्री कुंवर बृजेश सिंह ने सदस्यता अभियान का शुभारंभ किया. उन्होंने कहा कि भाजपा के सदस्यता अभियान की शुरुआत 2 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र ने की थी.
इसके अगले दिन 3 सितंबर को उत्तर प्रदेश में अभियान की शुरुआत मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने की. इसी क्रम में 4 और आज 5 सितंबर को अलग-अलग जिले में सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है. नोएडा में प्रभारी मंत्री और संगठन के सभी पदाधिकारी की उपस्थिति में सदस्यता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. सांसद महेश शर्मा ने कहा कि भाजपा एक कैडर बेस्ड पार्टी है और संगठन हमारे मूल में है. हमारा कार्यकर्ता हर समय पार्टी, समाज और देश के लिए काम करता है. उसी के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी का पहला सदस्य बनाया. यह भी पढ़ें: Assembly Elections 2024: घरौंडा से हरविंदर कल्याण पर भाजपा ने जताया भरोसा, पहली सूची में 9 विधायकों के टिकट कटे
हमारा संकल्प 10 करोड़ से अधिक लोगों को पार्टी से जोड़ना है, जिसके लिए पूरी तत्परता के साथ काम किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता नए सदस्यों को गर्मजोशी के साथ पार्टी में शामिल कर रहे हैं. कार्यकर्ता ही किसी पार्टी की नींव होते हैं. मजबूत और उत्साही कार्यकर्ता पार्टी को ऊंचाइयों तक ले जाता है और देश के विकास में भी अपना योगदान देता है. बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीते सोमवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय सदस्यता अभियान-2024 की शुरुआत की.
सदस्यता अभियान के दौरान मिस्ड कॉल करने के बाद पीएम मोदी के पास भाजपा की तरफ से एसएमएस आया, इसमें उन्होंने अपना डिटेल भरा और इसी के साथ वह भाजपा के पहले सदस्य बन गए. लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे कई दिग्गज नेताओं के घर जाकर भाजपा नेता उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे. मिस्ड कॉल अभियान के जरिए पार्टी का सदस्य बनाने के लिए भाजपा ने एक नंबर '8800002024' जारी किया है.