महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस सरकार का मंत्रिमंडल विस्तार आज शाम 4 बजे नागपुर में होगा. इस दौरान 39 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. विभागों के बंटवारे की तस्वीर भी लगभग साफ हो गई है. सूत्रों के मुताबिक, गृह और राजस्व जैसे प्रमुख मंत्रालय भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने अपने पास ही रखे हैं, जबकि शिवसेना को स्वास्थ्य और परिवहन विभाग मिले हैं. एनसीपी के खाते में वित्त मंत्रालय गया है.
बीजेपी के पास प्रमुख मंत्रालय
बीजेपी, जो राज्य में सबसे बड़ी पार्टी है, ने गृह, राजस्व, सिंचाई और शिक्षा विभाग अपने पास रखे हैं. हालांकि, इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी किसे दी जाएगी, इस पर अभी फैसला होना बाकी है.
शिवसेना और एनसीपी को मिले अहम विभाग
शिवसेना को स्वास्थ्य और परिवहन विभाग सौंपे गए हैं, जबकि एनसीपी के हिस्से में वित्त मंत्रालय आया है. यह विभाग राज्य की आर्थिक नीतियों और बजट में अहम भूमिका निभाता है.
नागपुर में शपथग्रहण समारोह की तैयारियां
नागपुर में शपथग्रहण समारोह के लिए भव्य मंच तैयार किया गया है. बीजेपी के 20, शिवसेना के 13, और एनसीपी के 10 विधायक मंत्री पद की शपथ लेंगे. बीजेपी कुछ मंत्री पद खाली भी रख सकती है.
फडणवीस सरकार के इस विस्तार में तीनों दलों की साझेदारी से राज्य सरकार का संतुलन बनाए रखने की कोशिश की गई है. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि इन विभागों की जिम्मेदारी कौन संभालेगा और कैसे राज्य की विकास योजनाओं को आगे बढ़ाया जाएगा.