हिमाचल प्रदेश: बीजेपी ने बागी विधायक अनिल शर्मा को पार्टी से निष्कासित किया
अनिल शर्मा (Photo Credits: ANI)

भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) सरकार में पूर्व मंत्री रहे अनिल शर्मा (Anil Sharma) को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. 2019 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2019) के दौरान अनिल शर्मा बागी हो गए थे. अनिल शर्मा ने कांग्रेस (Congress) के टिकट पर मंडी (Mandi) सीट से चुनाव लड़ने वाले अपने बेटे आश्रय शर्मा का समर्थन किया था. ज्ञात हो कि हिमाचल प्रदेश सरकार में उर्जा मंत्री रहे अनिल शर्मा ने राज्य की बीजेपी सरकार की मंत्रिपरिषद से 12 अप्रैल को इस्तीफा दिया था जिसे राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने अगले ही दिन मंजूर कर लिया था.

हिमाचल प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष सतपाल सत्ती ने अनिल शर्मा को पार्टी से निष्कासित किए जाने की पुष्टि की है. बताया जा रहा है कि पार्टी विरोधी गतिविधियों में नाम आने के कारण बीजेपी ने अनिल शर्मा को बाहर निकालने का फैसला किया. यह भी पढ़ें- बीजेपी को लगे दो बड़े झटके: दिग्गज नेता कृष्णा तीरथ ने पार्टी से तोड़ा नाता, हिमाचल में ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने दिया इस्तीफा

अनिल शर्मा के पिता और पूर्व केंद्रीय मंत्री सुख राम व आश्रय ने बीजेपी छोड़ कर कांग्रेस का हाथ थाम लिया था. इसके बाद से ही अनिल शर्मा पर भारतीय जनता पार्टी का दबाव था. इसी के मद्देनजर अनिल शर्मा ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था और अब बीजेपी ने उन्हें पार्टी से निष्कासित कर दिया है.