नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव का पहला चरण गुरुवार को खत्म हो गया. इस बीच आज बीजेपी को दो बड़े झटके लगे है. पहला झटका दिल्ली से दिग्गज नेता कृष्णा तीरथ के इस्तीफे के बाद लगा जबकि दूसरा झटका हिमाचल प्रदेश के ऊर्जा मंत्री अनिल शर्मा ने अपने पड़ से इस्तीफा दे दिया. कृष्णा तीरथ कांग्रेस के कार्यकाल में केंद्रीय मंत्री थी.
दिल्ली कांग्रेस प्रभारी पीसी चाको और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अभिषेक मनु सिंघवी की मौजूदगी में आज दोपहर कृष्णा तीरथ ने कांग्रेस का हाथ दोबारा थामा. वह साल 2004 में करोल बाग से और 2009 में उत्तर पश्चिम दिल्ली से सांसद बनीं थी. ऐसा बताया जा रहा है कि कृष्णा तीरथ का बीजेपी से मोहभंग हो गया था और उन्हें पार्टी में कुछ खास तवज्जो नहीं मिल रही थी.
Delhi: Former Union Minister Krishna Tirath quits BJP,rejoins Congress pic.twitter.com/zIrO0FuuMl
— ANI (@ANI) April 12, 2019
जबकि हिमाचल प्रदेश के मंत्री अनिल शर्मा ने अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री कार्यालय को भेजा है. बीते सोमवार को शर्मा ने कहा था कि यदि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कहते हैं तो ही वह इस्तीफा देंगे तथा वह न तो मंडी से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे अपने बेट आश्रय शर्मा के लिए और न ही बीजेपी उम्मीदवार के लिए प्रचार करेंगे.
यह भी पढ़े- गुजरात में बीजेपी को बड़ा झटका: हाईकोर्ट ने बीजेपी विधायक पबुभा माणेक की सदस्यता की रद्द, ये है कारण
पूर्व केंद्रीय दूरसंचार मंत्री सुखराम के बेटे अनिल शर्मा मंडी विधानसभा से बीजेपी विधायक हैं. अनिल शर्मा के बेटे आश्रय शर्मा इस संसदीय सीट पर कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं. बीजेपी ने अपने वर्तमान सांसद रामस्वरूप शर्मा को यहां से उम्मीदवार बनाया है.
Himachal Pradesh Power Minister Anil Sharma has tendered his resignation as minister. (file pic) pic.twitter.com/DZ6TqIAgbH
— ANI (@ANI) April 12, 2019
अनिल शर्मा ने कहा था कि, ‘‘यदि मुख्यमंत्री महसूस करते हैं कि मेरे रूख से पार्टी के लिए असहज स्थिति पैदा हो गयी है तो वह मुझे (मंत्रिमंडल से) इस्तीफा देने के लिए कह सकते हैं. सरकार (में बने रहना) मेरी प्राथमिकता नहीं है. यदि मुख्यमंत्री मुझसे इस्तीफा देने के लिए कहते हैं तो बिना समय गंवाए, मैं इस्तीफा दे दूंगा.’’