Who is Shagun Parihar: जम्मू कश्मीर के किश्तवाड़ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार शगुन परिहार (Shagun Parihar) ने जीत दर्ज की है. उन्होंने नेशनल कॉन्फ्रेंस के उम्मीदवार और पूर्व मंत्री सज्जाद अहमद किचलू को 521 मतों के अंतर से हराया है. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2018 में शगुन के पिता अजीत परिहार और उनके चाचा अनिल परिहार की आतंकियों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी. शगुन के चाचा अनिल परिहार भाजपा के राज्य सचिव थे. अब शगुन की जीत से भाजपा को इस क्षेत्र में अपनी स्थिति मजबूत करने की उम्मीद है.
बता दें, किश्तवाड़ नेशनल कॉन्फ्रेंस का गढ़ रहा है, लेकिन 2014 में भाजपा ने पहली बार इस सीट पर जीत हासिल की थी. उस दौरान बीजेपी उम्मीदवार सुनील शर्मा ने विजयी हुए थे. अब एक बार फिर 2024 में बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा कर लिया है.
कौन हैं शगुन परिहार?
बता दें, शगुन परिहार ने इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम्स में एमटेक किया है. वे वर्तमान में पीएचडी के साथ-साथ जम्मू कश्मीर पब्लिक सर्विस कमीशन की परीक्षा की तैयारी भी कर रही हैं. सूत्रों के अनुसार, शगुन ने विधानसभा चुनावों में उतरने पर विचार नहीं किया था. लेकिन 26 अगस्त को भाजपा ने उन्हें किश्तवाड़ के लिए उम्मीदवार के रूप में घोषित कर उन्हें चौंका दिया था. कहा जा रहा है कि भाजपा ने शगुन परिहार को मैदान में उतारकर मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदायों को आकर्षित करने का प्रयास किया, जो काफी हद तक सफल रहा.