Kolkata Rape and Murder: भाजपा ने बुधवार को बंगाल में 12 घंटे के बंद का आह्वान किया, प्रदर्शनकारियों पर पुलिस कार्रवाई का जताया विरोध

बीजेपी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वाले छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में 28 अगस्त (बुधवार) को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है.

Nabanna March (img: tw)

Kolkata Rape and Murder: कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जूनियर महिला डॉक्टर से दरिंदगी की घटना के विरोध में पश्चिम बंग छात्र समाज नामक छात्र संगठन ने मंगलवार को 'नवान्न अभिजन' रैली निकाली. इस दौरान मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के इस्तीफे की मांग करते हुए भारी संख्या में छात्र सड़कों पर उतर आए. उन्होंने आरोप लगाया कि आरजी कर अस्पताल में हुई घटना को ममता सरकार ने सही तरीके से नहीं संभाला. रैली के दौरान प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पश्चिम बंगाल पुलिस ने पानी की बौछार की, जिसपर बीजेपी ने आपत्ति जताई है. 

बीजेपी ने मंगलवार को राज्य सचिवालय तक मार्च में भाग लेने वाले छात्रों पर पुलिस कार्रवाई के विरोध में 28 अगस्त (बुधवार) को पश्चिम बंगाल में 12 घंटे की आम हड़ताल का आह्वान किया है. केंद्रीय मंत्री और पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष सुकांत मजूमदार ने कहा, "पश्चिम बंगाल भाजपा ने कल 12 घंटे का पश्चिम बंगाल बंद बुलाया है.

ये भी पढें: Kolkata Rape and Murder: ममता के इस्तीफे और पॉलीग्राफ जांच की मांग, कोलकाता में छात्रों पर लाठीचार्ज करने पर भड़की बीजेपी (Watch Video)

पश्चिम बंगाल विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेंदु अधिकारी ने कहा, "स्थिति बहुत नाजुक है. एक लाख से ज़्यादा छात्र और आम लोग तीन जगहों पर जमा हुए हैं. उनकी एक ही मांग है कि सीएम को अपने पद से इस्तीफ़ा दे देना चाहिए. हालांकि, उन्हें रोकने के लिए 15,000-20,000 पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. झड़पों में प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मी दोनों घायल हुए हैं। इसके लिए राज्य सरकार ज़िम्मेदार है."

बता दें, यह प्रदर्शन शांतिपूर्ण तरीके से शुरू हुआ था, लेकिन धीरे-धीरे स्थिति नियंत्रण से बाहर हो गई. पुलिस ने हावड़ा ब्रिज को प्रदर्शनकारियों से सुरक्षित रखने के लिए पहले से ही तैयारी कर रखी थी. ब्रिज पर लोहे की दीवार खड़ी कर दी गई थी और उस पर मोबिल से ग्रीसिंग की गई थी, ताकि कोई प्रदर्शनकारी उस पर न चढ़ सके. इसके बावजूद छात्रों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ दी और ब्रिज पर चढ़ने की कोशिश की. इस बीच पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच तनाव बढ़ गया और स्थिति हिंसक हो गई.

Share Now

\