पटना: बिहार के पूर्व सीएम और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने युवा नेताओं और विपक्षी पार्टियों के उतराधिकारियों पर कटाक्ष किया था. उन्होंने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी, राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव और लोकजनशक्ति पार्टी (LJP) के प्रमुख चिराग पासवान पर तंज कसते हुए कहा था कि समय आने पर ये अपना कहीं 'हनीमून' मनाने चले जाते हैं. मांझी द्वारा युवा नेताओं के खिलाफ दिए बयान को लेकर बिहार में विवाद बढ़ गया है. मांझी के इस बयान पर लालू यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की प्रतिक्रया तो नहीं आई हैं. लेकिन उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने पूर्व सीएम मांझी को बुढ़ापे का ख्याल रखने की हिदायत देते हुए उनकी पोल खोल देने की धमकी दी है.
तेजप्रताप ने कहा कि मांझी को अपने बुढ़ापे का ख्याल रखना चाहिए और संभल जाएं. तेजप्रताप ने मांझी के बारे में कहा बगल वाले घर में ही वे रहते हैं. सब पता है कि कमरे में क्या-क्या करते हैं, हम भी पोल खोल देंगे. ऐसे में मांझी को अपने बुढ़ापे का ख्याल रखना चाहिए. नहीं तो उनका पोल खुलने पर उनके लिए भारी पड़ेगा. यह भी पढ़े: Bihar: जीतन राम मांझी ने कसा तंज, बोले- राहुल गांधी, चिराग और तेजस्वी हनीमून मनाने कहीं जाते हैं
दरअसल तीन पहले मांझी ने अपने बयान में कहा कि , "आज भी मैं कहता हूं कि मुख्य मुद्दा जब आता है, बाढ़ का मामला हो या चमकी बुखार का मामला, आज किसान आंदोलन का मामला है वे दिल्ली जाकर क्यों बैठ जाते हैं. उन्हें दिल्ली का काम करना चाहिए, लेकिन बिहार को नहीं छोड़ना चाहिए. मांझी ने आगे कहा, "ये हिन्दुस्तान के, बिहार के तीनों जो युवराज लोग हैं, चाहे राहुल गांधी हों, चिराग पासवान हों या तेजस्वी यादव, समय आने पर तीनों अपना कहीं हनीमून मनाने जाते हैं, क्या करने जाते हैं किसी को पता नहीं.