चुनावी हार के बाद तेजस्वी यादव की वापसी: ट्वीट कर बताई 'गायब' होने की वजह, कहा-आ रहा हूं मैं
RJD नेता तेजस्वी यादव (Photo Credit- Facebook)

लोकसभा चुनाव में हार के बाद से 'गायब' राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) काफी दिनों से लापता थे. ना तो उनका कोई बयान आ रहा था और ना ही सोशल मीडिया पर ही उनकी कोई जानकारी मिल पा रही थी. यहां तक कि उनके करीबी नेताओं को भी पता नहीं था कि वो कहां हैं? इसे लेकर सत्तापक्ष के नेता भी तरह-तरह के बयान दे रहे थे. राज्य में चमकी बुखार के कारण 150 से ज्यादा बच्चे अपनी जान गंवा चुके हैं. इसके बावजूद नेता प्रतिपक्ष का यूं गायब होना सभी को अखर रहा था. हालांकि लंबे इंतजार के बाद आखिरकार तेजस्वी यादव लौट आए हैं. उन्होंने अपने गायब होने की वजह भी बताई है.

तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर जानकारी दी कि वो अपनी पुरानी बीमारी का इलाज करा रहे थे, कहीं भागे नहीं थे और वो जल्द बिहार लौट रहे हैं. तेजस्वी ने ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट में लिखा, 'दोस्तों! मैं पिछले कुछ हफ्तों से लिगामेंट और एसीएल इंजरी (घुटनों की चोट) का इलाज कराने में व्यस्त था. हालांकि मैं राजनीतिक विरोधियों और मीडिया के एक धड़े की मसालेदार कहानियों को देखकर मजा ले रहा हूं.'

यह भी पढ़ें- बिहार में मानसून की दगाबाजी को देख सरकार ने बनाया प्लान, 100 गांवों को बनाएगी 'क्लाइमेट स्मार्ट'

इसमें उन्होंने यह भी कहा, 'हम उन लोगों के प्रति जिम्मेदार हैं, जो हमको समाजवादी-पंथनिरपेक्ष और सामाजिक न्याय के विकल्प के रूप में देखते हैं. साथ ही मैं आश्वस्त करना चाहता हूं कि हम यहां हैं और लड़ाई जारी है. हालिया घटनाक्रम से मुझे अलग तरीके से चीजों का अध्ययन करने, विश्लेषण करने और मूल्यांकन करने में मदद मिली.' तेजस्वी ने लिखा कि एईएस से सौ से अधिक गरीब बच्चों की मौत हो गई है और इस घटना ने मुझे बहुत तकलीफ पहुंचाई है. तेजस्वी ने लिखा कि लोकसभा में मिली हार से हमने सीख ली है और अब हम नए सिरे से अपनी शुरुआत करेंगे.

बता दें कि शुक्रवार से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र शुरू हो चुका है और उस दिन तेजस्वी की अनुपस्थिति को लेकर सत्तापक्ष ने जमकर तंज कसा था. इसपर राबड़ी देवी ने कहा था कि तेजस्वी किसी काम में ही लगे हुए हैं और जल्द पटना लौटेंगे. राबड़ी देवी से जब पत्रकारों ने सवाल किया उनके छोटे बेटे और विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव कहां हैं? तो उन्होंने जवाब देते हुए पत्रकारों से कहा कि आपके घर में है.