बिहार (Bihar) के पूर्व उपमुख्यमंत्री और विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने साफ तौर पर कह दिया है कि वह बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के साथ नहीं जाएंगे. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अल्संख्यक प्रकोष्ठ की बैठक के दौरान बुधवार को तेजस्वी यादव ने कहा कि वह किसी परिस्थिति में मनुवादी या सांप्रदायिक शक्तियों व संगठन से समझौता नहीं करेंगे. उन्होंने कहा कि मेरे शरीर में लालू प्रसाद (Lalu Prasad) का खून है. लालू जी ने कभी भी अपने विचार और सिद्धांत से समझौता नहीं किया. उन्होंने अपने शासन काल में मनुवादियों और सांप्रदायिक शक्तियों से लोहा लिया.
तेजस्वी यादव ने कहा कि मैं भी पिता की तरह मनुवादी या सांप्रदायिक शक्ति से कोई समझौता नहीं कर सकता. उन्होंने कहा कि मुझे कन्हैया कुमार (Kanhaiya Kumar)और पप्पू यादव मंजूर हैं, लेकिन नीतीश कुमार (Nitish Kumar) और बीजेपी कतई मंजूर नहीं. तेजस्वी यादव ने कहा कि अगर पप्पू यादव और कन्हैया कुमार महागठबंधन में आना चाहते हैं तो विचार किया जाएगा. यह भी पढ़ें- तेजस्वी यादव का नीतीश कुमार पर वार, कहा- बिहार में कानून व्यवस्था चौपट, मुख्यमंत्री जी मौन.
पटना स्थित अपने आवास पर आरजेडी के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के बैठक के दौरान तेजस्वी यादव ने कहा कि उनके दो महीने लंबे दिल्ली प्रवास को इतना तूल दिया जा रहा है, लेकिन सच्चाई यह है कि वे अपनी बीमारी के कारण दो महीने पटना से बाहर रहे. तेजस्वी यादव के मुताबिक, उनकी गैर-मौजूदगी को साजिश के तहत गलत ढंग से प्रचारित किया गया.