Tanda Rape Case: टांडा में बिहार के प्रवासी मजदुर के 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर बोले-राहुल और प्रियंका गांधी क्यों नहीं जाते वहां
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर, प्रियंका गांधी और राहुल गांधी (Photo Credits-ANI/Facebook)

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 (Buhar Assembly Election 2020) के मद्देनजर सभी पार्टियां प्रचार में जुटी हुई हैं. इसी बीच पंजाब (Punjab) के टांडा (Tanda) गांव में बिहार के प्रवासी मजदुर के छह साल की मासूम बच्ची के साथ हुई बलात्कार की घटना ने सूबे राजनीति को गरमा दिया है. बीजेपी इस मसले को लेकर विपक्ष पर हमलावर हो गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Union Minister Prakash Javadekar) ने पुरे मामले पर कहा कि टांडा गांव में 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म हुआ और फिर उसे मार दिया गया. राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) वहां क्यों नहीं जाते हैं.

प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि टांडा गांव में बिहार के दलित प्रवासी मज़दूर की 6 साल की बेटी के साथ दुष्कर्म हुआ और बाद में उसे मार दिया. जो हाथरस और बाकी जगह जाते थे उनसे मैं पूछता हूं राहुल और प्रियंका गांधी टांडा क्यों नहीं जाते, राजस्थान में 10 जगह बलात्कार की घटना हुई वहां क्यों नहीं जाते. यह भी पढ़ें-Hoshiarpur Rape Case: गुस्साई भीड़ ने आरोपियों पर किया हमला, 6 साल की मासूम को हवस का शिकार बनाने का है आरोप

ANI का ट्वीट-

वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि हम तेजस्वी यादव से भी मांग करते हैं कि बिहार की बेटी के साथ अत्याचार पर चुप रहने वालों के साथ वो बिहार का प्रचार करते हैं, कैसे चलेगा. इससे पहले पुलिस ने टांडा में हुए इस घिनौने अपराध मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया था. आरोपियों के खिलाफ पॉक्‍सो एक्‍ट सहित कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.