पटना: चारा घोटाला मामले में सजा काट रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अध्यक्ष लालू प्रसाद (Lalu Prasad) के ट्विटर हैंडल से बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर जोरदार निशाना साधा गया है. नीतीश कुमार को थका हुआ व्यक्ति बताते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी गई है. लालू प्रसाद के ट्विटर हैंडल से सोमवार को एक कार्टून शेयर करते हुए नीतीश कुमार के उस बयान पर कटाक्ष किया गया है, जिसमें उन्होंने कहा कि समुद्र तट नहीं होने के कारण बिहार में लोग उद्योग लगाने नहीं पहुंच रहे हैं.
कार्टून के साथ लालू के अंदाज में भोजपुरी भाषा में लिखा गया है, "बिहार में अब हिंद महासागर भेजल जाओ का? पंद्रह बरस के नाकामी के खाली गाल बजा के छिपाइबा? ए नीतीश! तू थक गईल बाड़ा अब जा आराम करा. यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections 2020: बीजेपी ने जारी की लालू यादव राज की डिक्शनरी, क से क्राइम, ख से खतरा, ग से गोली, ज से जंगलराज
(बिहार में अब क्या हिंद महासागर भेजा जाए? 15 साल की नाकामी को छिपाने के लिए बेवजह बात की जा रही है। नीतीश अब आप थक गए हैं, जाइए, आराम कीजिए)उल्लेखनीय है कि लालू प्रसाद इन दिनों चारा घोटाले के मामले में रांची की एक जेल में बंद हैं। फिलहाल स्वास्थ्य कारणों से रांची रिम्स में भर्ती हैं।