राज्यसभा चुनाव 2020: RJD के 2 उम्मीदवारों के ऐलान से कांग्रेस खफा? तेजस्वी ने चुप्पी तोड़ते हुए दिया बड़ा बयान

राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में आरजेडी ने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में विवाद जारी है. लेकिन आज तेजस्वी यादव ने विधानसभा पहुंच प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह का नामांकन दाखिल करा दिया हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बातचीत की, ऐसा कोई मुद्दा नहीं है.

तेजस्वी यादव (Photo Credits-ANI Twitter)

नई दिल्ली. राज्यसभा चुनाव को लेकर बिहार में आरजेडी ने दो उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. पहले ऐसी खबरें आ रही थी कि सीटों को लेकर आरजेडी और कांग्रेस में विवाद जारी है. लेकिन आज तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने विधानसभा पहुंच प्रेमचंद गुप्ता और एडी सिंह का नामांकन दाखिल करा दिया हैं. इसके साथ ही उन्होंने कांग्रेस के साथ सीटों को लेकर चल रहे विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि  दोनों दलों के वरिष्ठ नेताओं ने बातचीत की, ऐसा कोई मुद्दा नहीं है. लगातार सीटों को लेकर जारी घमासान पर बिहार आरजेडी चीफ जगदानंद सिंह का कहना है कि कांग्रेस प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल का पत्र फर्जी है. उन्होंने आगे कहा कि आरजेडी का दो सीटों पर हक है. इसलिए इस मुद्दे पर  किसी और से बातचीत करने का कोई अर्थ नहीं है.

वही नामांकन भराने के बाद तेजस्वी यादव ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारे पार्टी की कोशिश रही है कि समाज के हर तबके को एक साथ लेकर चले. साथ ही समाज के सभी लोग मेरे साथ कदम बढाकर चलें. यह भी पढ़े-बिहार: राज्यसभा सीट को लेकर खींचतान जारी, कांग्रेस ने याद दिलाया वादा तो RJD बोली-हर बार नहीं दे सकते बलिदान, हम दोनों सीटों से अपने नेताओं को भेजेंगे

ANI का ट्वीट-

ज्ञात हो कि इससे पहले बिहार कांग्रेस के प्रभारी शक्ति सिंह गोहिल ने राज्यसभा की एक सीट राज्य के कांग्रेस नेता के लिए छोड़ने की मांग आरजेडी से की थी. लेकिन आरजेडी से इसे सिरे से खारिज कर दिया है.

Share Now

\