बिहार: प्रशांत किशोर को तेज प्रताप ने दिया RJD में आने का ऑफर, PK ने कहा 11 फरवरी को खोलूंगा पत्ते
प्रशांत किशोर/तेज प्रताप यादव ( फोटो क्रेडिट- PTI Facebook )

पटना:- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने प्रशांत किशोर (Prashant Kishor) को जनता दल यूनाइटेड (JDU) से पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया. जिसके बाद अटकलें तेज हो गई हैं कि उनका अगला कदम क्या होगा. किसी पार्टी में जाने का प्लान है या फिर कोई नई रणनीति उन्होंने तैयार कर रखा है. फिलहाल अब तक प्रशांत किशोर ने अपना पत्ता नहीं खोला है. इसी बीच प्रशांत किशोर मीडिया से कहा है कि वे 11 फरवरी को मीडिया से चर्चा करेंगे. इस दौरान ही वे बताएंगे कि उनका अगला कदम क्या होगा. इस बीच वे शांत रहेंगे. इसी बीच उन्हें आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव अपनी पार्टी ने शामिल होने का न्योता दे दिया है. उन्होंने कहा कि अगर पार्टी में शामिल होते हैं तो उनका स्वागत है.

बिहार में सत्ताधारी जनता दल (युनाइटेड) ने पार्टी का अनुशासन भंग करने के कारण चुनावी रणनीतिकार और पार्टी उपाध्यक्ष प्रशांत किशोर (Prashant Kishir) (PK) तथा वरिष्ठ नेता पवन कुमार वर्मा (Pawan Kumar Verma) को तत्काल प्रभाव से पार्टी से निष्कासित कर दिया था. दरअसल प्रशांत किशोर दिल्ली में आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे हैं. वह नागरिकता संशोधन कानून को जद (यू) के समर्थन से खासा नाराज थे. सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर प्रशांत लगातार भाजपा और उसके नेताओं पर निशाना साध रहे थे.

बीजेपी और जेडीयू वाली गठबंधन वाली सरकार है. ऐसे में प्रशांत के कई बयानों के बाद नीतीश खुद भी असहज हो जा रहे थे. जिसके बाद पार्टी ने उन्हें दरकिनार करना शुरू किया और प्रशांत किशोर को दिल्ली चुनाव में जद (यू) ने स्टार प्रचारकों की सूची में भी नहीं रखा गया. वहीं मंगलवार को पटना में पार्टी की अहम बैठक बुलाई गई थी, जिसमें भी प्रशांत किशोर को नहीं बुलाया गया था. फिर उन्हें बाहर का रास्ता दिखा दिया.