2 नवंबर को बिहार उपचुनाव के नतीजे आने के बाद गिर जाएगी NDA सरकार, RJD नेता मनोज झा ने किया दावा
बिहार सीएम नीतीश कुमार (Photo Credits: PTI)

पटना: राजद (Rashtriya Janata Dal) सांसद मनोज झा (Manoj Jha) ने सोमवार को दावा किया कि 30 अक्टूबर को होने वाले उपचुनाव के नतीजे 2 नवंबर को आने के बाद बिहार (Bihar) में एनडीए (NDA) की सरकार गिर जाएगी. उन्होंने कहा, "राजद मुंगेर के तारापुर और दरभंगा जिले के कुशेश्वर अस्थान की दो सीटें जीतने जा रही है. जैसे ही परिणाम राजद के पक्ष में आएगा, नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार ताश के पत्तों की तरह गिर जाएगी." Bihar: सुशील कुमार का लालू प्रसाद पर निशाना, बोले- बेटा बात नहीं मान रहा है तो जनता क्या बात मानेगी?

झा ने कहा, "मैं पिछले चार दिनों से तारापुर में प्रचार कर रहा हूं और मैं जिस किसी से भी मिल रहा हूं वह राजद को वोट देने के पक्ष में है. सत्तारूढ़ एनडीए और विपक्षी दलों के बीच सीटों का अंतर बड़ा नहीं है. कुछ भी हो सकता है. मैंने उपचुनाव में ऐसा महत्व कभी नहीं देखा."

कांग्रेस के राज्य प्रभारी भक्त चरण दास के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए झा ने कहा कि वह एक 'ड्राइंग-रूम राजनेता' हैं, जो बिहार की 'जमीनी वास्तविकता' नहीं जानते हैं. राजद पर टिप्पणी करने से पहले अपने विधायकों से फीडबैक लेना चाहिए.

इससे पहले दिन में दास ने गठबंधन तोड़ने के लिए राजद नेताओं को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा, "उन्होंने बिहार उपचुनाव से पहले कांग्रेस पार्टी और नेताओं पर अस्वीकार्य टिप्पणी की है. उन्होंने हमारे 19 विधायकों पर विचार नहीं किया है. अब बिहार में महागठबंधन का कोई भविष्य नहीं है."