बिहार (Bihar) में सत्ता पक्ष और विपक्ष के विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. विपक्ष द्वारा लगातार उठाए जा रहे मुद्दों से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की सरकार घिरती हुई नजर आ रही है. ताजा मामला बिहार सरकार के एक मंत्री के बेटे द्वारा नल-जल योजना (Nal-Jal Yojana) के निरीक्षण से जुड़ा है. दरअसल, पीएचईडी मंत्री रामप्रीत पासवान (Ramprit Paswan) के बेटे पूर्णिया (Purnea) जिले के कई पंचायतों में नल-जल योजना का निरीक्षण करने पहुंचे. इससे संबंधित तस्वीरें और खबरें सोशल मीडियो (Social Media) पर वायरल होने के बाद सूबे की राजनीति में फिर से बवाल खड़ा हो गया है.
विपक्ष ने इस मुद्दे को लेकर बिहार विधानमंडल में मंगलवार को जमकर हंगामा किया. कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सदस्यों ने सदन में नीतीश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की. उधर, रामप्रीत ने अपने बेटे का बचाव करते हुए कहा कि उनका बेटा उनके साथ गया था, इसमें किसी को क्या आपत्ति है? वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी इस मुद्दे को लेकर एक ट्वीट किया और नीतीश कुमार पर निशाना साधा. यह भी पढ़ें- RLSP-JDU Merger: बिहार में उपेंद्र कुशवाहा की 'घर वापसी' पर नीतीश कुमार ने दिया तोहफा, मिली ये बड़ी जिम्मेदारी.
तेजस्वी यादव ने अपने ट्वीट में लिखा, 'बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबसे कमजोर लुंज-पुंज सरकार चल रही है. कभी एक मंत्री का भाई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पहुँचता है कभी दूसरे मंत्री का बेटा वसूली के लिए योजनाओं की जांच करने पहुंच रहा है. नीतीश जी ने बिहार का मजाक बना कर रख दिया है.'
तेजस्वी यादव का ट्वीट-
बिहार के अब तक के सबसे कमजोर मुख्यमंत्री के नेतृत्व में सबसे कमजोर लुंज-पुंज सरकार चल रही है।
कभी एक मंत्री का भाई सरकारी योजनाओं का उद्घाटन करने पहुँचता है कभी दूसरे मंत्री का बेटा वसूली के लिए योजनाओं की जांच करने पहुंच रहा है।
नीतीश जी ने बिहार का मज़ाक बना कर रख दिया है। pic.twitter.com/PFQXV8kExF
— Tejashwi Yadav (@yadavtejashwi) March 16, 2021
गौरतलब है कि इससे पहले बिहार सरकार के पशुपालन एवं मत्स्य संसाधन विभाग के मंत्री मुकेश सहनी की जगह पर एक सरकारी कार्यक्रम में उनके भाई संतोष सहनी के भाग लेने को लेकर हंगामा हुआ था. नीतीश ने इस मामले के सामने आने के बाद खुद आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा था कि यह मामला बेहद गंभीर है. हालांकि नीतीश के क्लास लगाने के बाद सहनी ने माफी मांग ली थी.