बिहार: राबड़ी देवी के आवास पर आज महागठबंधन की बैठक, तेजस्वी यादव के नेतृत्व पर सहमति बनाने की होगी कोशिश
तेजस्वी यादव (Photo Credits- PTI)

बिहार (Bihar) की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के पटना स्थित आवास पर मंगलवार को महागठबंधन (Mahagathbandhan) की बैठक होगी. महागठबंधन में शामिल राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के अलावा कांग्रेस, हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RSLP) और विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के नेता बैठक में शिरकत करेंगे. बैठक में चर्चा का विषय तो बिहार में कानून-व्यवस्था (Law And Order) की स्थिति और बढ़ता अपराध है, लेकिन माना जा रहा है कि यह बिखराव के कगार पर खड़े महागठबंधन में शामिल पार्टियों को एक बार फिर से एक मंच पर लाने की बड़ी कवायद है. दरअसल, आरजेडी ने पिछले महीने ऐलान किया था कि बिहार में अगला विधानसभा चुनाव तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में लड़ा जाएगा.

हालांकि, महागठबंधन में शामिल पार्टियों के नेताओं की ओर से लगातार हो रही बयानबाजी से साफ संकेत मिलते हैं कि उन्हें तेजस्वी यादव और आरजेडी का नेतृत्व पसंद नहीं. दरअसल, कुछ दिनों पहले बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) ने तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा था कि उनमें अनुभव की कमी है. वहीं, 2019 के लोकसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद कांग्रेस ने संकेत दिया था कि वह अब बिहार में अकेले चुनाव लड़ेगी. यह भी पढ़ें- बिहार महागठबंधन में खींचतान जारी, जीतनराम मांझी ने तेजस्वी यादव को बताया 'अनुभवहीन'

गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव 2019 में बिहार में महागठबंधन को मुंह की खानी पड़ी थी. कांग्रेस को केवल एक सीट पर जीत मिली. वहीं, आरजेडी, आरएलएसपी और वीआईपी जैसी पार्टियों का खाता भी नहीं खुल पाया.