बिहार महागठबंधन (Bihar Mahagathbandhan) में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं और महागठबंधन में शामिल पार्टियों के नेता लगातार बयानबाजी कर रहे हैं. दरअसल, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (HAM) के प्रमुख जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi) इन दिनों महागठबंधन का नेतृत्व कर रहे राष्ट्रीय जनता दल (RJD) और उसके नेता तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) पर लगातार निशाना साध रहे हैं. जीतन राम मांझी ने बुधवार को तेजस्वी यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनमें अनुभव की कमी है.
जीतन राम मांझी ने कहा कि मेरे और लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) जैसे पुराने लोगों ने काफी उठापटक देखे हैं, इसलिए वो कभी विचलित नहीं होते हैं. लेकिन तेजस्वी यादव में इसी चीज की कमी है. ऐसे में तेजस्वी यादव विचलित हो जाते हैं. इससे पहले जीतन राम मांझी ने शुक्रवार को आरोप लगाया था कि राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) नीत महागठबंधन ने लोकसभा चुनाव 2019 में उनकी पार्टी हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा (हम) के साथ ठीक व्यवहार नहीं किया. यह भी पढ़ें- बिहार में बिखर जाएगा महागठबंधन! जीतन राम मांझी के बाद कांग्रेस ने दिए अलग होने के संकेत
जीतन राम मांझी ने कहा था कि उनकी पार्टी के साथ ऐसा ही कुछ चार साल पहले बीजेपी नीत एनडीए के साथ मिलकर विधानसभा चुनाव लड़ने पर भी हुआ था. उन्होंने ऐलान किया था कि अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव उनकी पार्टी अकेले चुनाव लड़ सकती है.