Bihar Elections Results 2020: कांग्रेस-RJD पहुंची EC कार्यालय, काउंटिंग को प्रभावित करने का आरोप, चुनाव आयोग ने कहा- नहीं हुई कोई धांधली

आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार पर कथित तौर पर वोटों की गिनती को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. आरजेडी का दावा है कि वो 119 सीटों पर जीत गई है, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर जीत का सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं. वहीं चुनाव आयोग का कहना है कि आरजेडी के आरोप निराधार हैं. वोटों की गिनती में कोई धांधली नहीं हुई है.

EC पहुंची कांग्रेस-आरजेडी (Photo Credits: ANI)

पटना: बिहार विधानसभा (Bihar Assembly) की 243 सीटों में से 165 सीटों पर नतीजे घोषित हो चुके हैं और बाकी सीटों पर गिनती जारी है. अब तक के जो रूझान नजर आ रहे हैं, उसमें एनडीए (NDA) की सरकार बनती दिख रही है. एक ओर जहां एनडीए बहुमत के आंकड़े को पार कर चुका है तो वहीं महागठबंधन शतक बना चुका है. इस बीच आरजेडी ने सीएम नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर कथित तौर पर वोटों की गिनती को प्रभावित करने का आरोप लगाया है. आरजेडी (RJD) का दावा है कि वो 119 सीटों पर जीत गई है, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर जीत का सर्टिफिकेट नहीं दे रहे हैं. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा कथित रूप से मतगणना को प्रभावित करने के मुद्दे को उठाने के लिए आरजेडी और कांग्रेस (RJD and Congress) का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग (Election Commission) के कार्यालय पहुंचा.

आरजेडी का आरोप है कि वोटों की गिनती को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा प्रभावित किया गया है और इसी मुद्दे की शिकायत लेकर कांग्रेस-आरजेडी का प्रतिनिधि मंडल चुनाव आयोग के दफ्तर पहुंचा.

RJD-कांग्रेस पहुंची EC

वहीं चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आरजेडी के आरोपों का जवाब दिया है. चुनाव आयोग का कहना है कि आरजेडी के आरोप निराधार हैं. वोटों की गिनती में कोई धांधली नहीं हुई है. हमारी वेबसाइट पर सारी जानकारी उपलब्ध है. यह भी पढ़ें: Bihar Elections Results 2020: RJD ने किया 119 सीटों पर महागठबंधन की जीत का दावा, लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर नहीं दे रहे हैं सर्टिफिकेट, नीतीश कुमार पर लगाया धांधली का आरोप

चुनाव आयोग का जवाब

गौरतलब है कि आरजेडी ने कुछ सीटों पर दोबोरा गिनती करने की मांग की है. आरजेडी जहां काउंटिंग में धांधली करने का आरोप लगा रही है तो वहीं बीजेपी ने आरजेडी पर पलटवार करते हुए झूठ बोलने और बहानेबाजी करने का आरोप लगाया है.

Share Now

\