Bihar Elections Results 2020: बिहार विधानसभा की वोटों की गिनती अभी भी जारी हैं. चुनाव आयोग की तरफ से संभावना जताई गई है कि देर रात तक पूरे परिणाम आ सके हैं. क्योंकि कुछ सीटों पर अभी भी गिनती चल रही हैं. इस बीच राष्ट्रीय जनता दल (RJD) ने नीतीश कुमार (Nitish Kumar) पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि वे सभी अधिकारियों को फोन कर धांधली करवा रहे हैं. जबकि महागठबंधन के 119 उम्मीदवार चुनाव जीत गए हैं. लेकिन रिटर्निंग ऑफिसर की तरफ से उन्हें सर्टिफिकेट नहीं दिया जा रहा है.
आरजेडी की तरफ से एक लिस्ट शेयर करते हुए लिखा, “ये उन 119 सीटों की सूची है जहां गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है. रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया. जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी” यह भी पढ़े: Bihar Assembly Elections Results 2020: रुझानों को आरजेडी नेता मनोज झा ने नकारा, बोले-200 फीसदी महागठबंधन की सरकार बनेगी
ये उन 119 सीटों की सूची है जहाँ गिनती संपूर्ण होने के बाद महागठबंधन के उम्मीदवार जीत चुके है। रिटर्निंग ऑफ़िसर ने उन्हें जीत की बधाई दी लेकिन अब सर्टिफ़िकेट नहीं दे रहे है कह रहे है कि आप हार गए है। ECI की वेबसाइट पर भी इन्हें जीता हुआ दिखाया गया। जनतंत्र में ऐसी लूट नहीं चलेगी। pic.twitter.com/puUvIagyDz
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 10, 2020
अभी तक के अभी तक के रुझानों के मुताबिक एनडीए 113 सीटों पर जीत दर्ज कर चुकी है और 11 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 98 सीटें जीत चुका है और 13 सीटों पर आगे चल रहा है. अभी तक के रुझानों में सबसे बड़ी पार्टी कौन होगी इस पर भी सस्पेंस बरकरार है. बीजेपी या आरजेडी दोनों में से कोई एक पार्टी बड़ी पार्टी बनकर उभरेगी. तीसरे स्थान पर जेडीयू है.