बिहार में बाढ़ के बीच Super 30 फिल्म देखने पर डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने दी सफाई, देखें Video
सुशील मोदी (Photo Credits: ANI)

बिहार में बाढ़ (Bihar Floods) से मचे हाहाकर के बीच उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) के सुपर 30 (Super 30) फिल्म देखने पर विपक्ष ने जमकर हमला बोला था. इस बीच, सुशील मोदी ने गुरुवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा, 'मुझे 'सुपर 30' फिल्म देखने के लिए गाली दी गई है. आज एक अंग्रेजी चैनल भी दिखा रहा था 'जब राज्य में बाढ़ आई है तो डिप्टी सीएम फिल्म देख रहे हैं. एक समय में कई काम किए जा सकते हैं, हम बाढ़ प्रभावित लोगों की मदद कर रहे हैं और सभी व्यवस्थाएं कर रहे हैं.' दरअसल, सुशील मोदी ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी जेसी मोदी के साथ पटना (Patna) के सिनेमा हॉल में सुपर 30 फिल्म देखा था.

वहीं, अभिनेता ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) मंगलवार को अपनी फिल्म सुपर 30 के प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद आरजेडी ने इस मुलाकात और सुशील मोदी के सुपर 30 देखे जाने के मामले पर सवालिया निशान लगाते हुए सरकार और उनकी आलोचना की थी. यह भी पढ़ें- बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के Super 30 फिल्म देखने पर बवाल, विपक्ष ने कहा- बाढ़ पर सरकार सीरियस नहीं

देखें वीडियो-

दरअसल, आरजेडी ने ट्वीट किया था, 'बिहार में भयावह बाढ़ के चलते लोग त्राहिमाम कर रहे हैं और बेशर्म उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी बीजेपी के सभी विधायकों, मंत्रियों के साथ पटना में फिल्म देख रहे हैं. पत्रकारों के पूछने पर नंगे विधायक, मंत्री कह रहे हैं बाढ़ आई तो क्या खाना-पीना और फिल्म देखना छोड़ दें? जनता मरे तो मरे.'