बिहार के डिप्टी सीएम सुशील मोदी के Super 30 फिल्म देखने पर बवाल, विपक्ष ने कहा- बाढ़ पर सरकार सीरियस नहीं
सुशील मोदी (Photo Credits-Facebook/ANI)

बिहार में बाढ़ (Bihar Floods) की स्थिति भयावह बनी हुई है. इस बीच, विपक्ष ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के बाद उप-मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी (Sushil Kumar Modi) पर निशाना साधा है. दरअसल, सुशील मोदी ने कुछ दिनों पहले ऋतिक रौशन (Hrithik Roshan) की अभिनय वाली सुपर 30 (Super 30) फिल्म देखी थी. इसी को लेकर विपक्ष उनपर हमलावर हो गया है. बिहार विधान परिषद में भी यह मुद्दा उठाया गया है. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के एमएलसी रामचंद्र पूर्वे ने सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि सरकार बिहार में बाढ़ को लेकर सीरियस नहीं है. रामचंद्र पूर्वे ने सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वर्तमान सरकार फिल्म देख रही है. सरकार इसे लेकर सीरियस नहीं ले रही है. नीतीश सरकार में बिहार की जनता के साथ धोखा हुआ है. वो बिहार के लोगों के साथ मजाक कर रहे हैं.

दरअसल, सुशील मोदी ने कुछ दिनों पहले अपनी पत्नी जेसी मोदी के साथ पटना के सिनेमा हॉल में सुपर 30 फिल्म देखा था. इसके बाद अभिनेता ऋतिक रोशन मंगलवार को अपनी फिल्म सुपर 30 के प्रचार के सिलसिले में पटना पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने सुशील मोदी से मुलाकात की थी. इसके बाद आरजेडी ने इस मुलाकात और सुशील मोदी के सुपर 30 देखे जाने के मामले पर सवालिया निशान लगाते हुए सरकार की आलोचना की. यह भी पढ़ें- ऋतिक रोशन ने बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी से की मुलाकात, ट्विटर पर शेयर की तस्वीर

बता दें कि बिहार में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की परेशानियों में अभी कोई कमी नहीं आई है. बिहार के 12 जिलों में अभी भी बाढ़ की स्थिति भयावह बनी हुई है. बिहार के 12 जिलों के 92 प्रखंडों के 831 पंचायतों में बाढ़ से हालात गंभीर हो चुके हैं, जिससे करीब 47 लाख की आबादी प्रभावित है. इस दौरान बाढ़ के पानी में डूबने से अब तक 67 लोगों की मौत हो चुकी है जबकि हजारों घर तबाह हो चुके हैं. सबसे अधिक 47 लोगों की मौत सीतामढ़ी जिले में हुई है जबकि अररिया में 12 व मधुबनी में अब तक 11 लोगों की मौत हो चुकी है.