पटना: बिहार (Bihar) में राजनीतिक हलचल जारी है. अब राज्य में कांग्रेस (Congress) के सामने बड़ा खतरा मंडराने लगा है. कई विधायक कांग्रेस छोड़ने की तैयारी में हैं. बिहार कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक भरत सिंह (Bharat Singh) ने दावा किया है कि, कांग्रेस के 11 विधायक पार्टी छोड़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पार्टी में जल्द ही बड़ी टूट होगी और 11 विधायक पार्टी छोड़ देंगे. हालांकि, भरत सिंह के इस बयान को कांग्रेस हाईकमान ने खारिज कर दिया है.
कांग्रेस नेता भरत सिंह ने कहा कि 19 विधायकों में से 11 विधायक ऐसे हैं जो कांग्रेस पार्टी से नहीं है, मगर चुनाव जीत गए हैं. उन्होंने कहा इन लोगों ने पैसे देकर टिकट खरीदे और अब विधायक बन गए हैं. Corona Vaccine: सीएम नीतीश कुमार ने अखिलेश यादव के ‘बीजेपी का टीका’ वाले बयान पर जताई आपत्ति, कहा, सुर्खियां बटोरने के लिए किया जा रहा है.
भारत सिंह के इस दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस प्रवक्ता हरखू झा (Harkhu Jha) ने कहा कि पार्टी में टूट की बात असत्य है. कांग्रेस के सभी 19 विधायक एकजुट हैं. इस बीच अब कांग्रेस ने बिहार प्रदेश अध्यक्ष शक्ति सिंह गोहिल को मंगलवार को उनकी इस जिम्मेदारी से मुक्त करते हुए भक्त चरण दास को यह दायित्व सौंप दिया.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव में कांग्रेस को महज 19 सीटों पर जीत हासिल हुई थी. ऐसे में अगर कांग्रेस के 11 विधायकों ने पार्टी छोड़ दी तो सूबे में कांग्रेस की हालात और खराब हो जाएगी. कांग्रेस की टूट का सीधा फायदा सत्ताधारी NDA को होगा.
चुनाव के बाद भी बिहार में राजनीतिक उठापठक जारी है. कभी JDU और BJP के बीच तनातनी की खबरें आई तो कभी JDU नेताओं के पार्टी छोड़ने की खबरों ने जोर पकड़ा. सूबे में राजनीतिक बयानबाजी अभी भी तेज है.