बिहार के JDU विधायक गोपाल मंडल मामले में सीएम नीतीश कुमार बोले- हो रही है जांच, तेजस एक्सप्रेस में अंडरगार्मेंट में घूमते आए थे नजर
नीतीश कुमार और गोपाल मंडल (Photo Credits: ANI/Twitter)

पटना: राजेंद्र नगर (Rajendra Nagar) पटना (Patna) से नई दिल्ली (New Delhi) जा रही तेजस राजधानी एक्सप्रेस (Tejas Rajdhani Express) में जेडीयू के विधायक गोपाल मंडल (JD(U) MLA Gopal Mandal) अंडरगार्मेंट (Undergarments) में घूमते हुए नजर आए, जिसकी तस्वीर वायरल होने के बाद विधायक ने सफाई दी है. बता दें कि 2 सितंबर को सत्ताधारी जनता दल यूनाइटेड के विधायक गोपाल मंडल तेजस एक्सप्रेस ट्रेन में सफर के दौरान अंडरवियर और बनियान में घूम रहे थे. हालांकि तस्वीर वायरल होने के बाद सफाई देते हुए विधायक जी ने बताया कि यात्रा के दौरान उनका पेट खराब हो गया था. वहीं इस मामले में जब शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि मामले की जांच चल रही है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, सत्ताधारी जेडीयू के विधायक की इस हरकत को लेकर जब सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस मामले की जांच हो रही है. कहा जा रहा है कि गोपाल मंडल जब दिल्ली जा रहे थे तभी ट्रेन की बोगी में वे बनियान और अंडरवियर पहने घूम रहे थे. यह भी पढ़ें: Bihar: तेजस एक्सप्रेस में अंडरवियर, बनियान में घूमते दिखे JDU विधायक गोपाल मंडल, वीडियो वायरल होने के बाद दी सफाई

देखें वीडियो-

रिपोर्ट्स के मुताबिक, विधायक जी की इस हरकत पर जब किसी यात्री ने आपत्ति जताई, तब विधायक जी ने यात्री के साथ दुर्व्यवहार भी किया. रेलवे पुलिस के अनुसार, यात्री ने फिर इस बात की सूचना टीटीई और पुलिस को दी. हालांकि तब इस मामले को वहीं समझा-बुझाकर निपटा दिया गया. वहीं जब विधायक जी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई तो उन्होंने सफाई देते हुए कहा कि वो अंडरवियर और बनियान में थे, क्योंकि ट्रेन में चढ़ते ही उनका पेट खराब हो गया था.