बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) मंगलवार को देश के पूर्व रक्षामंत्री और समाजवादी नेता जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) के निधन के बाद उनकी तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए भावुक हो गए. इस दौरान उनके आंखों से आंसू निकल पड़े. जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर पटना स्थित जनता दल (युनाइटेड) के प्रदेश कार्यालय में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी शमिल हुए. जॉर्ज फर्नांडिस की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि देने के बाद नीतीश फफक-फफक कर रो पड़े. इसके बाद पूरा माहौल गमगीन हो गया.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने रुंधे गले से कहा कि उनकी लीडरशिप और मार्गदर्शन में एक नई पार्टी का गठन किया गया था. मैंने जो कुछ भी सीखा और लोगों की सेवा के लिए जो किया, उसमें उनका मार्गदर्शन काफी महत्वपूर्ण रहा. यह निश्चित है कि एक दिन सभी को जाना है. लेकिन, हम सभी के लिए यह बेहद दुखद घड़ी है. उनके मार्गदर्शन और जनता के अधिकारों के लिए लड़ाई के उनके मार्गदर्शन को मैं कभी नहीं भुला सकूंगा. यह भी पढ़ें- पूर्व केंद्रीय मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का हुआ निधन, 88 साल की उम्र में ली अंतिम सांस
पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडिस के निधन से हम सभी मर्माहत हैं. पिछले कुछ दिनों से वे बीमार चल रहे थे. उनका निधन हम सबों के लिए बहुत दुखद है. जॉर्ज फर्नांडिस का जो योगदान इस देश की राजनीति में रहा है और जो कुछ भी उन्होंने समाज के लिए किया है, वह सदैव याद रखा जाएगा. सिद्धांत के प्रति, समाजवादी विचारधारा के प्रति उनकी प्रतिबद्धता सदैव रही.
देखें वीडियो-
#WATCH Patna: Bihar Chief Minister Nitish Kumar breaks down while talking about #GeorgeFernandes pic.twitter.com/dJQqykTFxy
— ANI (@ANI) January 29, 2019
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मैं अंतिम संस्कार में शामिल होऊंगा. उनके पुत्र अमेरिका में हैं जो कल तक आ पाएंगे. उनके आने के बाद ही अंतिम संस्कार होगा. श्रद्धांजलि सभा में जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार चौधरी, जल संसाधन मंत्री राजीव रंजन उर्फललन सिंह सहित कई मंत्री, विधायक और विधान पार्षद शामिल हुए और जॉर्ज फर्नांडिस को श्रद्धासुमन अर्पित किए. यह भी पढ़ें- बिहार: गांधी मैदान में कांग्रेस की रैली से पहले राहुल गांधी ने लिया भगवान राम का अवतार, पटना में लगे पोस्टर
बिहार में दो दिन के राजकीय शोक की घोषणा
जॉर्ज फर्नांडिस के निधन पर बिहार सरकार ने दो दिनों के राजकीय शोक की घोषणा की है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जॉर्ज फर्नांडिस के निधन को व्यक्तिगत क्षति बताए हुए कहा है कि उनके निधन से उन्होंने अपना अभिभावक खो दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिवंगत आत्मा की चिर शांति और सभी को इस दुःख की घड़ी में धैर्य धारण करने की शक्ति प्रदान करने की ईश्वर से प्रार्थना की है.
आईएएनएस इनपुट