बिहार की राजधानी पटना (Patna) के गांधी मैदान (Gandhi Maidan) में कांग्रेस (Congress) की ओर से 3 फरवरी को आयोजित 'जन आकांक्षा' रैली को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह है क्योंकि पिछले 28 सालों में यह पहला मौका है, जब कांग्रेस राज्य में अपने बलबूते एक विशाल रैली आयोजित कर रही है और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) इस रैली में शामिल होने वाले हैं. कांग्रेस कार्यकर्ताओं के उत्साह की बानगी मंगलवार को पटना में देखने को मिली, जिसमें राहुल गांधी को भगवान राम (Lord Ram) के रूप में पेश किया गया है. इस पोस्टर के जरिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर तंज भी किया गया है. पोस्टर में लिखा है- वे राम नाम जपते रहे, तुम बनकर राम जियो रे.
Bihar: Congress President Rahul Gandhi portrayed as Lord Ram on a poster in Patna. pic.twitter.com/La4ZcL64GY
— ANI (@ANI) January 29, 2019
पोस्टर में भगवान राम बने राहुल गांधी के अलावा प्रियंका गांधी, सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह और अन्य कांग्रेसी नेताओं की तस्वीरें भी हैं. पटना के गांधी मैदान में 3 फरवरी को होने वाली कांग्रेस की 'जन आकांक्षा' रैली से पहले शहर में जगह-जगह पोस्टर लगवाएं गए हैं. राहुल गांधी को पोस्टर में राम अवतार में दिखाए जाने के बाद विरोधियों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. यह भी पढ़ें- कुंभ कैबिनेट से CM योगी आदित्यनाथ का ऐलान-36,000 करोड़ की लागत से बनेगा 600 किमी लंबा गंगा एक्सप्रेस-वे
जेडीयू के प्रवक्ता राजीव रंजन ने इसे 2019 लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस की एक चाल बताया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हिंदू वोटरों को लुभाने की कोशिश कर रही है लेकिन लोगों को सामने जब उस रास्ते पर एक पार्टी पहले से चल रही है तो लोग कांग्रेस को क्यों अपनाएंगे. वहीं, जेडीयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि ये कैसे राम हैं जो अनंत सिंह जैसे लोगों की मदद ले रहे हैं.