मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister Yogi Adityanath) की सरकार ने उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh)के जनता को बड़ा तोहफा देने जा रही है. प्रयागराज (Prayagraj)में जारी महापर्व कुंभ में राज्य सरकार की हुई कैबिनेट बैठक ने 600 किमी लंबे गंगा एक्सप्रेस वे (Ganga-Expressway)बनाने के फैसले पर मुहर लगाई है. यह एक्सप्रेस-वे पश्चिमी यूपी को प्रयागराज से जोड़ेगा. जिसकी लंबाई 600 किलोमीटर तक होगी. यह एक्सप्रेस-वे मेरठ से प्रयागराज तक बनेगा. इसे बनाने की कुल लागत 36 हजार करोड़ होगी. सीएम योगी ने कैबिनेट की बैठक के बाद मीडिया से प्रेस कांफ्रेंस में यह बात कही.
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि गंगा एक्सप्रेस 6 लेन का होगा. यह एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश के मेरठ, अमरोहा, बुलन्दशहर, बदांयू, शाहजहांपुर, फ़र्रुखाबाद, हरदोई, कन्नौज, उन्नाव, रायबरेली, प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज की तरफ जाएगा. इसके अलावा बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे का निर्माण कार्य तीव्रगति से किया जाएगा. यह एक्सप्रेस वे 296 किमी लंबा होगा. इसके निर्माण में अनुमानित लागत 8864 करोड़ आंकी गई है. उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक (surgical strikes) को यूपी में टैक्स फ्री कर दिया है.
यह भी पढ़ें:- राहुल गांधी ने पर्रिकर से मुलाकात कर तबीयत का हाल जाना, राफेल डील पर साध चुके हैं निशाना
UP Chief Minister Yogi Adityanath: Cabinet has decided to make Ganga-Expressway, to connect Prayagraj with Western Uttar Pradesh. This will be world's longest expressway, approximately 600 km, it will take 6,556 hectares of land, it will cost approximately Rs 36,000 crore. pic.twitter.com/aLXt8CNd1B
— ANI UP (@ANINewsUP) January 29, 2019
इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने कहा कि एसजीपीजीआई भी एम्स के समकक्ष है. जहां एम्स जैसी सुविधाएं मेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ को मिलेंगी. वहीं किसानों के लिए बड़ा तोहफा देने का वादा किया. सीएम योगी ने कहा कि किसानों की आय को दोगुना करने के लिए मंडी समितियों को जनतंत्रीकरण की प्रक्रिया को आगे बढ़ाने के लिए निर्णय लिया गया है. इससे पहले बता दें कि रविवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के जिला महिला चिकित्सालय परिसर में आयोजित कार्यक्रम में 50.75 करोड़ रुपये की लागत की 09 परियोजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास किया था.