पूर्व रक्षा मंत्री और जनता दल यूनाइटेड नेता जॉर्ज फर्नांडिस (George Fernandes) का निधन हो गया. दिवंगत पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के दौर में जॉर्ज फर्नांडिस भारत के पूर्व रक्षामंत्री रह चुके थे. जॉर्ज फर्नांडिस का जन्म मैंगलोर में 3 जून 1930 को हुआ था. इन्होंने 21 जुलार्इ 1971 में लीला कबीर से विवाह किया था. जॉर्ज फर्नांडीस ने 1967 से 2004 तक एक नहीं बल्कि 9 बार लोकसभा चुनाव में जीत हासिल की थी. सांसद के रूप में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 और जुलाई 2010 के बीच राज्यसभा सांसद के रूप में था. उन्होंने दिल्ली में आखिरी सांस ली.
जॉर्ज फर्नांडिस अपने जीवन काल में संघवादी, कृषिविद, राजनीतिक कार्यकर्ता और पत्रकार के रूप में विशेष भूमिकाएं अदा की हैं. उसके बाद जॉर्ज फर्नांडिस ने 1967 के आम चुनाव में हिस्सा लिया और उसके बाद उन्होंने कभी पलट कर पीछे नहीं देखा. समय के साथ-साथ उनका कद बढ़ता गया. यही कारण था कि एनडीए की सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस साल 1998 से 2004 तक रक्षा मंत्री का पद संभाला था.
एक ऐसा भी दौर था जब जॉर्ज फर्नांडिस ट्रेड यूनियन पॉलिटिक्स में किसी फायरब्रांड नेता से कम नहीं था. अपने जीवन में उन्होंने मजदूरों के हक की लड़ाई लड़ी.