रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने गुरुवार को तेजस (Tejas) लड़ाकू विमान में बेंगलुरु (Bengaluru) से उड़ान भरी. इसी के साथ राजनाथ सिंह स्वदेश में निर्मित हल्के लड़ाकू विमान (LCA) में उड़ान भरने वाले पहले रक्षा मंत्री (Defence Minister) बन गए. वह फाइटर जेट में आगे की सीट पर पायलट के साथ बैठे थे. दो सीट वाले प्रशिक्षण विमान ने बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड एयरपोर्ट (HAL Airport) से सुबह 9.58 बजे, 30 मिनट की उड़ान भरी. राजनाथ सिंह ने विमान से उतरने के बाद कहा, उड़ान सहज, आरामदायक रही. मैं रोमांचित था. यह मेरे जीवन की सबसे यादगार घटनाओं में से एक थी.' जी सूट पहने, हाथों में हेलमेट पकड़े और एविएटर चश्मे लगाए सिंह पूरी तरह एक लड़ाकू विमान के पायलट लग रहे थे.
राजनाथ सिंह उन नेताओं की लिस्ट में भी शामिल हो गए जिन्होंने बीते दिनों में भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों में उड़ान भरी है. हम आपको उन नेताओं के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने पिछले दिनों भारतीय वायुसेना के विमान उड़ाए थे. यह भी पढ़ें- राजनाथ सिंह ने फाइटर जेट 'तेजस' में भरी उड़ान, 30 मिनट तक रहे आसमान में, ऐसा करने वाले पहले रक्षामंत्री- देखें Video.
निर्मला सीतारमण: पिछली सरकार में रक्षा मंत्री रहीं निर्मला सीतारमण ने जनवरी 2018 में जोधपुर में एयरफोर्स बेस से सुखोई-30 एमकेआई लड़ाकू विमान में उड़ान भरी थीं. इसी के साथ सुखोई-30 लड़ाकू विमान में उड़ान भरने वाली वह देश की पहली रक्षा मंत्री बन गई थीं.
किरेन रिजिजू: वर्तमान सरकार में खेल मंत्रालय का पदभार संभाल रहे किरेन रिजिजू ने मई 2016 में पंजाब के हलवाड़ा एयरबेस से सुखोई 30 एमकेआई में उड़ान भरी थी. वह सुखोई में (उड़ान के दौरान) करीब 30 मिनट तक रहे थे.
राव इंद्रजीत सिंह: रक्षा राज्यमंत्री के रूप में राव इंद्रजीत सिंह ने अगस्त 2015 में दिल्ली के नजदीक गाजियाबाद में हिंडन एयरबेस से सुखोई एसयू- 30 एमकेआई में उड़ान भरी थी.
राजीव प्रताप रूडी: बिहार के सारण लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी के सांसद राजीव प्रताप रूडी ने फरवरी 2015 में बेंगलुरु में एयरो शो के दौरान सुखोई लड़ाकू विमान में को-पायलट के तौर पर उड़ान भरी थी.
एपीजे अब्दुल कलाम: भारत के पूर्व राष्ट्रपति एपीजे अब्दुल कलाम ने जून 2006 में भारतीय वायुसेना के बेड़े में शामिल सुपरसोनिक लड़ाकू विमान सुखोई-30 एमकेआई में उड़ान भरी थी. उन्होंने पुणे के लोहेगांव स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे से अपनी यह उड़ान भरी थी.
जॉर्ज फर्नांडिस: एनडीए सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस ने जून 2003 में पुणे के लोहेगांव स्थित वायुसेना के हवाई अड्डे से सुखोई-30 में उड़ान भरी थी.
उल्लेखनीय है कि भारतीय वायुसेना तेजस विमान की एक खेप को पहले ही शामिल कर चुकी है. एलसीए का नौसैन्य संस्करण फिलहाल निर्माण चरण में है. शुरुआत में आईएएफ ने 40 तेजस विमानों के लिए हिन्दुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) को ऑर्डर दिया था. पिछले साल भारतीय वायु सेना ने 50,000 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से 83 और तेजस विमानों की अन्य खेप की खरीद के लिए एचएएल को अनुरोध प्रस्ताव (आरएफपी) जारी किया था.