राजनाथ सिंह ने फाइटर जेट 'तेजस' में भरी उड़ान, 30 मिनट तक रहे आसमान में, ऐसा करने वाले पहले रक्षामंत्री- देखें Video
रक्षामंत्री राजनाथ ने फाइटर जेट 'तेजस' में भरी उड़ान (Photo Credits- ANI)

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह (Rajnath Singh) ने कर्नाटक के बेंगलुरु में गुरुवार को स्वदेशी फाइटर प्लेन 'तेजस' में उड़ान भरी. पहली बार देश के रक्षामंत्री ने स्वदेशी लड़ाकू विमान 'तेजस' में उड़ान भरी. 3 साल पहले ही तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था. अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है. भारत के स्वदेशी और हल्के लड़ाकू विमान तेजस को कई मायनों में खास है. यह विपरीत परिस्थितियों में दुश्मन के छक्के छुड़ाने वाला फाइटर प्लेन है. अधिकारियों ने बताया कि राजनाथ सिंह तेजस में उड़ान भरने वाले पहले रक्षामंत्री हैं. न्यूज एजेंसी ANI ने रक्षामंत्री की तेजस में उड़ान का वीडियो में जारी किया है.

3 साल पहले तेजस को वायु सेना में शामिल किया गया था. अब तेजस का अपग्रेड वर्जन भी आने वाला है. तेजस हल्का लड़ाकू विमान है, इसे हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड और एयरोनॉटिकल डेवलपमेंट एजेंसी द्वारा डिजाइन और विकसित किया गया है. दिसंबर 2017 में भारतीय वायुसेना द्वारा 83 तेजस विमानों के लिए प्रस्ताव (RFP) जारी किया गया था.

रक्षामंत्री राजनाथ ने फाइटर जेट 'तेजस' में भरी उड़ान-  Video 

उल्लेखनीय है कि 83 तेजस विमानों में से 10 दो सीट वाले होंगे और भारतीय वायुसेना इन विमानों का इस्तेमाल अपने पायलटों के प्रशिक्षण के लिए करेगी. इस सिंगल-इंजन फाइटर के शामिल होने से भारतीय वायुसेना को मिग-21 बाइसन विमान को बदलने की अनुमति मिल जाएगी.

वायुसेना ने एचएल को बताया है कि उसे अपने अग्रिम मोर्चे के लिए 83 और एलसीए मार्क 1 की जरूरत है. इसके बाद रक्षामंत्री राजनाथ सिंह 28 सितंबर को भारत के कीव-स्तर के विमान वाहक पोत आईएनएस विक्रमादित्य पर अरब सागर में पूरा दिन बिताएंगे. इससे पहले उसी दिन आईएनएस खंडेरी को नौसेना में शामिल किया जाएगा.