नई दिल्ली, 16 नवंबर. बिहार चुनाव 2020 में एनडीए (NDA) की जीत के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है. नीतीश कुमार आज शाम साढ़े चार बजे मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं. वैसे सूबे में सीएम की कुर्सी तो पहले ही पक्की नजर आ रही थी. लेकिन बीजेपी में नेता के तौर पर दो नए चेहरों को सामने लेकर आया गया है. इस फैसले ने चौंकाया जरूर है. बीजेपी ने तारकिशोर प्रसाद और रेनू देवी को नया नेता और उपनेता की जिम्मेदारी दी है. माना जा रहा है कि ये दोनों बिहार के डिप्टी सीएम बनने जा रहे हैं. इसी बीच बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) ने कहा कि निश्चित रूप से ऐसे संकेत हैं कि मैं और रेणु देवी बिहार उप मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे.
बता दें कि समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत में तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि मैं और रेनू जी बिहार के डिप्टी सीएम में रूप में शपथ लेंगे ऐसे संकेत हैं. बिहार के कटिहार से तारकिशोर चौथी बार विधायक चुने गए हैं. शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने वाले लोगों में बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह के नामों का समावेश है. यह भी पढ़ें-Bihar Government Formation: बड़े भाई की भूमिका में आ सकती है बीजेपी, 18 मंत्री पद मिलने की उम्मीद- ऐसा हो सकता है कैबिनेट के गठन का फार्मूला
ANI का ट्वीट-
There are indications that Renu ji (BJP leader Renu Devi) and I will take oath as Deputy Chief Ministers of #Bihar: Bharatiya Janata Party leader Tarkishore Prasad pic.twitter.com/f8VWuqxzuC
— ANI (@ANI) November 16, 2020
वहीं नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव नहीं शामिल होने वाले हैं. दरअसल चुनाव नतीजों के बाद ही दिवाली की शाम तेजस्वी यादव राजधानी दिल्ली चले गए है और वे अभी वहीं हैं. यही कारण है कि वे शपथ ग्रहण समारोह का हिस्सा नहीं होंगे.