नई दिल्ली, 9 फरवरी 2021. बिहार में नई सरकार के बनने के बाद से ही कई चीजों को लेकर नीतीश कुमार विपक्ष के निशाने पर रहे हैं. इसके साथ ही कैबिनेट (Bihar Cabinet Expansion) विस्तार का मसला भी काफी चर्चा में रहा है. इसी बीच बिहार की नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो रहा है. नए मंत्रियों का शपथ ग्रहण समारोह जारी है. जिसमें भाजपा के कोटे से 9 और जेडीयू के कोटे से आठ नेताओं का नाम मंत्रिपद के लिए शामिल है. भाजपा नेता शाहनवाज हुसैन, सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई नीरज सिंह बबलू सहित कई नेताओं ने मंत्रिपद की शपथ ली है.
बता दें कि बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने सबसे पहले मंत्रिपद की शपथ उर्दू में ली. हुसैन के बाद श्रवण कुमार ने मंत्रिपद की शपथ ली. श्रवण को सीएम नीतीश कुमार का बेहद करीबी माना जाता है. जबकि नीरज ने राजस्थानी पगड़ी बांध कर शपथ ली है. यह भी पढ़ें-Bihar Cabinet Expansion: बिहार में लंबे इंतजार के बाद आज होगा नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार, शाहनवाज हुसैन समेत ये नेता कैबिनेट में हो सकते हैं शामिल
ज्ञात हो कि बीजेपी कोटे से शाहनवाज हुसैन, प्रमोद कुमार, सम्राट चौधरी, नीरज सिंह, सुभाष सिंह, नितिन नवीन, नारायण प्रसाद, आलोक रंजन झा ने मंत्रिपद की शपथ ली है. जबकि नीतीश कुमार की जेडीयू से श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय झा, लेसी सिंह, सुनील कुमार जयंत राज, जमा खान सहित निर्दलीय सुमित कुमार सिंह ने मंत्रिपद की शपथ ली है.